वाराणसी (ब्यूरो)। पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की गठित कमेटी ने जर्जर मकानों पर नजरें टेढ़ी की हैंअफसरों ने जर्जर भवनों का इंस्पेक्शन शुरू कर दिया है। 120 भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा गया हैजल्द से जल्द जर्जर भवनों को ध्वस्त करने के लिए सात दिन से लेकर एक माह तक का अल्टीमेटम दिया गया है, जिसमें लिखा है कि या तो खुद अपना भवन गिरा लें या नगर निगम की मदद लेना चाहते हैं तो कार्यालय में आकर अनापत्ति प्रमाण पत्र लेकर आगे आएंइससे लोगों को जान का खतरा नहीं रहेगा और वह आसानी से आवागमन कर सकेंगे

घर के बाहर नोटिस चस्पा

सिटी के 120 जर्जर भवन स्वामियों को नगर निगम ने नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा हैइसके लिए उनके मकानों के दीवारों पर नोटिस चस्पा कर दिया गया हैइनमें सबसे अधिक जर्जर भवन चौक एरिया के हैं

डेली हो रहा इंस्पेक्शन

जर्जर भवनों का प्रतिदिन इंस्पेक्शन किया जा रहा हैइसके लिए नगर आयु1त खुद भी गली-गली इंस्पेक्शन कर रहे हैंजो भवन जर्जर दिख रहे हैंवहां पर नोटिस चस्पा करने का निर्देश दिया हैजर्जर भवन को चिह्नित करने के लिए जोन स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी हैनगर निगम ने पांचों पंडवा, खोवागली, कचौड़ी गली, बंगाली टोला, भेलूपुर, अस्सी समेत कई एरिया में नोटिस चस्पा किया है

निगम से मांगी सूची

डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल का कहना है कि जर्जर भवनों की सूची नगर निगम से मंगाई गई हैजो भी गाइडलाइन तय की जाएगीनिगम के साथ जर्जर भवन को गिराने में सहयोग किया जाएगाकाशी जोन में जर्जर भवन को भी चिह्नित कराने में नगर निगम का सहयोग किया जा रहा है

लगातार जारी हो रहे नोटिस

पांचों पंडवा में दो जर्जर भवन ढहने के बाद नगर निगम लगातार नोटिस जारी कर रहा हैकेवल कोतवाली और दशाश्वमेध जोन में ही 120 से अधिक नोटिस जारी की गई हैं

जर्जर भवन गिराने को बनाई टीम

मेयर अशोक तिवारी का कहना है कि भवनों के ध्वस्तीकरण के लिए टीम बनाई गई हैइनमें जिला प्रशासन, पुलिस विभाग व नगर निगम की पांच अलग-अलग संयुक्त कमेटी बनाई गई है, ताकि चिन्हित जर्जर भवनों को खाली कराकर ध्वस्तीकरण भी कराया जा सके

जर्जर भवनों का इंस्पेक्शन किया जा रहा हैइसके चलते जर्जर भवनों की संख्या बढ़ती जा रही हैअब तक 120 भवन में नोटिस को चस्पा किया जा चुका है

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

नगर निगम की टीम के साथ जर्जर भवनों को गिराने में सहयोग किया जाएगानगर निगम से सूची मंगाई गई है

गौरव वंशवाल, डीसीपी काशी जोन