वाराणसी (ब्यूरो)जलालीपट्टी निवासी सोनू यादव का शव शुक्रवार देर शाम सात बजे पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो स्वजन तिलमिला उठेएक राय हुए तो नाथूपुर रेलवे क्राङ्क्षसग के पास पहुंच शव को रखकर जाम लगा दियाशव के पास छह माह का पुत्र लिए बिलख रही पत्नी, मां, बहन को पुलिस अधिकारी समझाने में जुटे थेस्वजन हमलावरों का एनकाउंटर, उनके घर गिराने की मांग कर रहे थेगुस्साई भीड़ के बीच स्वजन का करुण क्रंदन देख पुलिसकर्मी भी बलपूर्वक कुछ भी करने का हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थेसोनू यादव की गुरुवार रात बुलेट और बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थीडीसीपी श्याम नरायण ङ्क्षसह ने तीन हमलावरों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए 24 घंटे में सभी को पकडऩे का भरोसा दिए तो स्वजन माने और तीन घंटे बाद रात 10 बजे जाम और प्रदर्शन खत्म हुआ

गांव में सन्नाटा, चहुंओर फोर्स

सोनू यादव के हत्याोपित भी जलालीपट्टी के निवासी हैंइसलिए पुलिस अनहोनी की आशंकावश गांव में कई थानों की फोर्स के अलावा पीएसी जवानों को तैनात किया हैशुक्रवार को दूसरे दिन गांव में सन्नाटा पसरा रहाजरूरी काम से लोग घरों से बाहर निकले भी तो वापसी में सीधा घरों का रुख करते देखे गएदिवंगत सोनू के परिचित जरूर पूरे दिन उसके दरवाजे पर मौजूद रहे.

सोनू ने बताया था जान का खतरा

दिवंगत सोनू यादव के स्वजन कह रहे थे कि पुलिस की अनदेखी से घटना हुई हैसोनू ने कई बार अपनी जान को खतरा होने की बात पुलिस को बता चुका थापूर्व में थानेदार रहे विमल मिश्रा कुछ लोगों को पाबंद भी किया था.

-----------------

मीट दुकानदार को चांटा मारना हो सकती है सोनू की हत्या की वजह

सोनू यादव की गुरुवार रात तीन गोलियां मारकर की गई हत्या के पीछे मीट दुकानदार को चांटा मारना मूल वजह हो सकती हैपुलिस की जांच में मर्डर के पीछे मुख्य वजह यही सामने आई हैहालांकि, पुलिस अब भी कई एंगल पर जांच करने के साथ ही दो अज्ञात के अलावा जलालीपट्टी निवासी छविनाथ पटेल, रवि उर्फ बीरू पटेल, सुनील पटेल, अभिषेक पटेल, आनंद पटेल समेत पांच नामजद हमलावरों में तीन को गिरफ्तार कर लिया हैडीसीपी श्याम नारायण ङ्क्षसह ने इसकी पुष्टि की, लेकिन गिरफ्तार हमलावरों के नाम नहीं बताएसोनू यादव गुरुवार की शाम बाजार निकला तो मीट दुकान पर पहुंच गयामीट दुकानदार से किसी बात पर विवाद हुआ तो सोनू ने उसे चांटा मार दिया और घर लौट गयाइधर मीट दुकानदार ने घर पहुंच चांटा मारने की घटना स्वजन को बताया सभी उग्र हो उठेमीट दुकानदार का पुत्र अपने परिवार और मित्रों के साथ सोनू को खोजने निकल आयाइधर घर पहुंच चुके सोनू को गोलडङ्क्षड्रग्स पीने की इच्छा हुई तो बाहर निकला तो उसकी हत्या कर दी गईपोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीन गोली मारे जाने की पुष्टि हुई हैमीट दुकानदार से विवाद की बात पुलिस की जांच में ही सामने आई है, लेकिन पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है.