वाराणसी (ब्यूरो)। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव इस बार काशी में 26 अगस्त को मनाया जाएगावहीं, 27 अगस्त को यह त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगाइस बार भगवान श्रीकृष्ण के जन्म को कई खास थीम पर सजाया जाएगा, जिसकी झलक आपको इस्कॉन मंदिर, त्रिदेव मंदिर और तुलसी मानस मंदिर समेत काशी के कृष्ण मंदिरों में दिखेगीसिर्फ मंदिरों में ही नहीं बल्कि घर-घर में झांकी सजाई जाएगी और विधि-विधान से श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना की जाएगीमंदिरों को भव्यता के साथ सजाया जाएगा और लाइटिंग लगाई जाएगीवहीं मंदिर में सजाई गई सभी मूर्तियां इलेक्ट्रिक हैंआइये आपको बताते हैं कि मंदिरों को किस थीम पर सजाया जाएगा

रंग बिरंगी फूलों व रंगीन बल्बों से सजाया जाएगा इस्कॉन मंदिर

जन्माष्टमी पर शहर के इस्कॉन मंदिर व गौड़ीय मठ में मुख्य आयोजन होगाइसके अलावा अन्य मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारी हैइस्कॉन मंदिर में तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 26 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनेगी। 27 को नंद उत्सव व इस्कॉन संस्थापक आचार्य प्रभुपाद की जयंती मनाई जाएगीश्रीकृष्ण जन्मलीला पर कई झांकियां बनी हैंपंडाल का काम लगभग अंतिम चरण में हैपंडाल रंग बिरंगी फूलों व रंगीन बल्बों से सजाया जाएगा। 26 अगस्त की सुबह 4.30 बजे मंगल आरती, 7.30 बजे दर्शन आरती व गुरु पूजा, आठ बजे कृष्ण कथा, 12.30 बजे राज भोग और आरती होगीशाम सात बजे गौर आरती व रात 10 बजे बजे महाअभिषेक के साथ 56 भोग लगेगा और महाआरती होगीरात 12 बजे मटकी फोड़ व पटाखे फोड़े जाएंगेसभी दर्शनार्थी को 18 दिन का श्रीमद्भगवद गीता सर्टिफिकेट कोर्स के लिए रजिस्टर किया जाएगाजन्मोत्सव पालन के बाद भंडारा का आयोजन है

बनाई गई हिम शिवलिंग

त्रिदेव मंदिर में वृंदावन के मोहक फूल बंगले के बीच विशाल झील में फुहारों के बीच राधा-कृष्ण के जल विहार की झांकी सजाई गई हैहिम शिवलिंग के साथ फूलों से बने झूले पर राधाकृष्ण की झांकी निहारने के लिए भक्तों का रेला उमड़ रहा हैराणी सती के अलावा सालासर हनुमान और खाटू वाले श्याम प्रभु के श्रृंगार के दर्शन के साथ त्रिदेवों को छप्पन भोग अर्पित किया गयाइसके बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण हुआकोलकाता से आए कुशल मालियों ने तरह-तरह के फूलों चमेली जूही हरी पत्तियां व पान के पत्तों से मंदिर परिसर को सजाया हैकामिनी की पत्ती, रजनीगंधा, आरकीड गुलाब की पंखुडिय़ों से बनी गुफा देखने के लिए भक्तों की भीड़ शुक्रवार को भी लगी रहीमंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। 60 फीट चौड़ी झील में फुहारों के बीच रंग-बिरंगे झूले पर राधा कृष्ण की जलविहार की झांकी हर किसी के लिए आकर्षक का केंद्र बनी रहीमंदिर परिसर में चारों तरफ हरियाली के बीच फुहारों व झरनों के नीचे 12 ज्योतिर्लिंग विराजमान थे

सजी छात्रावासों में झांकी

महामना की बगिया बीएचयू में शुक्रवार को जन्माष्टमी की रौनक नजर आईछात्रावासों में कृष्ण की बाललीला से लेकर कृष्ण की रासलीला के मनमोहक दृश्य सजाए गए हैैं, जिसे देखने के लिए देर रात तक लोग आते रहेछात्र-छात्राओं द्वारा द्वारा पूरे उत्साह से नंदलाला का जन्मोत्सव मनाया जाएगा

तुलसी मानस मंदिर का भव्य नजारा

तुलसी मानस मंदिर में हर बार की तरह इस बार भी भव्य झांकी सजाई गई हैइस बार शिव विवाह को दिखाया गया हैवहीं, दत्त यज्ञ करते हुए दिखाए गए हंैबाल लीला करते कृष्ण दिखाई दे रहे हैंकृष्ण जन्म के अलावा रावण जटायू युद्ध, बाली सुग्रीव युद्ध समेत दही मंथन को भी दिखाया गया हैदही मंथन में भगवान कृष्ण दही चोरी करते हुए पकड़े जाते हैं जिस पर सजा के रूप में माता यशोदा उन्हें ओखली से बांध देती हंैझांकी में मीरा को भी दिखाया गया है, जो कि कृष्ण भजन करती हुई दिख रही हंैये झांकी एक महीने तक सजी रहेंगी, जिसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ जुटने लगी है