वाराणसी (ब्यूरो)आठ महीने में नगर निगम काफी समृद्ध हो गयानगर निगम सीमा का विस्तार होने के बाद नगर निगम को 52 गांवों में 235.934 हेक्टेयर प्रॉपर्टी मिली हैइसके बाद भी नगर निगम को अभी 28 और गांवों में जमीन कब्जा होने की सूचना हैइसे भी नगर निगम जल्द ही कब्जे से मुक्त कराएगा तब नगर निगम और मालामाल हो जाएगानगर निगम इन जमीन पर मॉल, मॉडल पार्क और लॉन बनाएगा, जिससे आम पब्लिक को सहूलियत मिले और रेवेन्यू भी जनरेट हो.

84 से अधिक गांव शामिल

नगर निगम की अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने बताया, नगर निगम का विस्तार होने के बाद नगर निगम की सीमा बढ़ गयी है। 84 से अधिक गांव नगर निगम सीमा में शामिल हुए हैंइन गांवों में नगर निगम की कई प्रॉपर्टी मिली हैंनिगम की इन प्रॉपर्टी पर क्षेत्रीय लोगों ने कब्जा जमा रखा थाइसके बाद नगर निगम ने अपने प्रॉपर्टी का चिह्नांकन शुरू कियाजहां-जहां निगम की प्रॉपर्टी मिलीउसे कब्जे से मुक्त कराने के बाद निगम ने अपना बोर्ड लगा दिया है

संपत्तियों का सत्यापन जारी

नगर निगम का नव विस्तारित इलाकों में संपत्तियों का सत्यापन जारी हैअब तक 52 गांवों में 235.934 हेक्टेयर निगम की जमीन चिह्नित की गई हैबाकी का चिह्नांकन कार्य किया जा रहा हैचुनाव बाद इन जमीनों का इस्तेमाल शहर के विकास कार्य में किया जाएगा

लगाए जा रहे निगम के बोर्ड

सर्वेक्षण में पाया गया कि 235.934 हेक्टेयर भूमि में 32.654 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण है। 201.280 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमणमुक्त हैअतिक्रमणमुक्त भूमि को सुरक्षित रखने के लिए सामान्य अभियंत्रण विभाग को हिदायत दी गई हैसामान्य विभाग की ओर से भूमि पर बोर्ड लगवाए जा रहे हैं

40 और गांव में जमीन की तलाश

अपर नगर आयुक्त ने बताया कि अभी तक 52 गांव में जमीन मिलने के बाद अभी 40 और गांव हैंजहां जमीन का चिह्नांकन किया जाएगाइन गांवों में भी कई तालाब, कुंड और जमीन हैंइनको तलाश कर चिह्नांकन किया जाएगाइसके बाद कब्जा करने के बाद नगर निगम का बोर्ड लगाया जाएगा

नगर निगम होगा मालामाल

नगर निगम का विस्तार होने के बाद प्रॉपर्टी में भी काफी विस्तार हो जाएगागांवों में मिली प्रॉपर्टी पर मॉल, मॉडल पार्किंग के अलावा लॉन बनाए जाएंगेसभी से रेवेन्यू जनरेट किया जाएगा

नगर निगम सीमा का विस्तार होने के बाद काफी जमीनें मिली हैंअभी जमीनों का मूल्यांकन होना बाकी हैइसके बाद नगर निगम अपने अनुसार इन जमीनों को उपयोग में लाएगा.

सविता यादव, अपर नगर आयुक्त

फैक्ट एंड फीगर

52 गांव में सत्यापन

235.934 हेक्टेयर जमीन मिली

40 गांव में जमीन की तलाश जारी