वाराणसी (ब्यूरो)सूरज की तल्खी लोगों का पसीना छुड़ा रही हैशुक्रवार 'फ्राई-डेÓ बन गयाधूप में बाहर निकलना मुश्किल हो गयापिछले दो दिनों से जारी बादलों की आवाजाही के बाद तापमान फिर बढ़ गया हैकरीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गर्म हवा लोगों को झुलसा गईलोग परेशान हो गएअधिकतम तापमान 40.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गयाशनिवार से गर्मी और बढ़ेगीमौसम विभाग ने हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया हैतापमान 45 डिग्री के पार पहुंच सकता हैमौसम विज्ञानी और बीएचयू जीओ फिजिक्स विभाग के पूर्व प्रोफेसर सुरेन्द्र नाथ पांडेय ने बताया कि गर्मी में हर दिन वृद्धि होगीमौसम साफ रहेगा, लेकिन गर्म हवा से लोगों को परेशानी होगी.