वाराणसी (ब्यूरो)रिहायशी मकान में चल रहे तेजाब कारखाने में बुधवार की दोपहर आग लग गईआग की लपटें इतनी तेज थीं कि सामने के मकान तक पहुंच गईंलपटों से घिरी आधा दर्जन महिलाओं ने मुश्किल से अपनी जान बचाईचौक थाना क्षेत्र के भुलेटन स्थित मकान में आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ीआग लगने की वजह शार्ट-सर्किट बताई जा रही है

मची अफरा-तफरी

भुलेटन की संकरी गली में मेवालाल चौहान का तीन मंजिला मकान हैंइनमें चार बेटे व भाई का परिवार भी रहता हैसबसे नीचे के तल पर एक कमरे में तेजाब बनाने का कारखाना चल रहा थाइसमें बड़ी मात्रा में बना हुआ तेजाब, केमिकल और तेजाब पैक करने के सामान मौजूद थेदोपहर में लगभग दो बजे तेजाब कारखाने में आग लग गईउसमें मौजूद केमिकल की वजह से थोडी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लियाइसकी जानकारी होते ही मकान में मौजूद सभी लोगों में अफरा-तफरी मच गई, जो जिस हालत में था वैसे ही बाहर की ओर भागा.

बुझाने में मशक्कत

आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल कर सुरक्षित स्थान की ओर भाग निकलेआग की लपटें सामने रहने वाले चंदर के घर तक पहुंच गईंवहां भी अफरा-तफरी का माहौल हो गयासूचना मिलने पर चेतगंज फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की तीन गाडिय़ां भुलेटन पहुंची, लेकिन सकरी गलियों में मकान तक नहीं पहुंच सकींआग बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मियों को लगभग दो सौ मीटर पाइप बिछानी पड़ी। 20 मिनट में आग बुझा ली गई लेकिन घर को ठंडा करने के लिए 30 मिनट और अतिरिक्त कूङ्क्षलग की गईआग से लगभग दस लाख रुपये के नुकसान होने की संभावना है

तेजी से भड़की आग

तेजाब के कारखाने में काफी मात्रा में केमिकल मौजूद थाशार्ट सर्किट से आग लगने के बाद केमिकल ने उसे भड़का दियाथोड़ी ही देर में लपटें उठने लगीं और तीसरे तल तक पहुंचने लगींताप से मकान की पटिया चटकनी लगीआग की चपेट में आने से घर के खिड़की दरवाजे जल गएधुएं से दीवारें भी काली पड़ गईं

लपटों से घिरीं महिलाएं

जिस समय आग लगी घर की महिलाएं घरेलू काम पूरा करके आराम कर रही थींआग लगने पर मची चीख-पुकार सुनकर माया देवी की नींद खुली तो दो बहुएं, दो परिवार की तीन लड़कियों के साथ पहले तल पर बने बाथरूम में जा छुपींथोड़ी ही देर में धुआं और लपटें वहां तक पहुंचने लगींयह देखकर सभी छत की ओर भागीं लेकिन वहां ताप महसूस होने पर नीचे की ओर भागने लगींधुआं की वजह से उन्हें सीढ़ी नजर नहीं आ रही थीसांस लेना मुश्किल होने लगा तो किसी तरह सभी सुरक्षित बाहर निकल सकीं

पड़ोसियों की सूझबूझ

तेजाब कारखाना में आग लगने पर उठ रही लपटें देखकर पड़ोस के रहने वाले मियाज खान व अन्य मदद को पहुंच गएघर में मौजूद लोगों को बाहर निकालने लगेबिजली विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराईइसके साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई

आबादी में कारखाना

मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद ङ्क्षसह राजपूत के अनुसार मकान में केमिकल मौजूद थाइसकी वजह से आग तेजी से भड़कीतेज गंध की वजह से आग बुझाने में अग्निशमन कर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ीघनी आबादी में इस तरह के कारखाने काफी खतरनाक साबित होते हैं.