वाराणसी (ब्यूरो)सड़क दुर्घटनाओं में पिछले साल लगभग तीन सौ लोगों की जान चली गई, जबकि यहां सिर्फ आठ ब्लैकस्पाट चिह्नित हैंजबकि सही तरीके से जांच की तो वाराणसी में कम से कम 50 ब्लैक स्पाट चिह्नित किए जा सकते हैंउनकी गड़बडिय़ों को दूर करके सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और लोगों की जान बचाई जा सकती हैयह जानकारी सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस लाइन में मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में विशेषज्ञों ने दीउन्होंने आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके यातायात को सुगम बनाने के बारे में भी बताया.

एक साल में 294 लोगों की मौत

सड़क सुरक्षा व यातायात प्रबंधन के विशेषज्ञ अरबाब अहमद व सोनम गुप्ता ने बताया कि ज्यादातर दुर्घटनाएं ब्लैक स्पाट पर होती हैंएक स्थान को ब्लैक स्पाट चिह्नित करने के लिए जरूरी है कि उस स्थान पर तीन सालों में कम से कम पांच गंभीर दुर्घटना हुई होवाराणसी में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ हैसिर्फ एक साल में 294 लोगों की जान चली गई, जबकि यहां सिर्फ आठ ब्लैक स्पाट चिह्नित हैं.

सड़कों पर ट्रैफिक का भारी लोड

रोहनिया के लठिया चौराहे के पास एक साल में दो बड़ी दुर्घटनाएं हुईंइसके पहले भी यहां कई दुर्घटनाएं हुई इसके बावजदू यह स्थान ब्लैक स्पाट के रूप में चिह्नित नहीं हैउन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की विवेचना करने वालों को भी अपनी रिपोर्ट में दुर्घटना के स्थान के साथ दुर्घटना के कारण की स्पष्ट जानकारी देनी चाहिएइससे ब्लैक स्पाट को चिह्नित करने में आसानी होगीइसके साथ ही विशेषज्ञों ने बताया कि वाराणसी की सड़कों पर ट्रैफिक का भारी लोड है.

वाहनों का दबाव

शहर के अंदर की सड़कों की चौड़ाई तो नहीं बढ़ रही लेकिन इन पर चलने वाली गाडिय़ों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैइनके सुगम यातायात के लिए उचित प्रबंधन जरूरी हैइसके लिए सिटी कमांड सेंटर का उपयोग किया जा सकता हैयहां से चौराहों पर भीड़ के अनुसार सिग्नल लाइट का संचालन किया जा सकता हैजबकि यहां सभी चौराहों के लिए सिग्नल लाइट का एक ही समय निर्धारित हैनियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कैमरों की जरिए की जा सकती हैकार्यशाला में डीसीपी ट्रैफिक हृदेश सिंह, एसीपी विकास श्रीवास्तव, ट्रैफिक इंस्पेक्टर पंकज तिवारी शामिल थे.