वाराणसी (ब्यूरो)लोकतंत्र के महापर्व में सुबह से ही वोटरों का जोश हाई रहावाराणसी लोकसभा की पांच विधानसभाओं में वोटरों ने बिंदास वोटिंग कीसुबह का परसेंटेज तो टाइट रहा, लेकिन जैसे-जैसे दिन ढलापरसेंटेज डाउन होता चला गयावोटर्स के कदम बामुश्किल घरों से बाहर निकलेवाराणसी, रोहनियां, सेवापुरी के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभाओं में बुजुर्गों, महिलाओं और यूथ ने वोटिंग में काफी दिलचस्पी दिखायीसभी विधानसभाओं में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी देखने को मिलेहालांकि एक दो मतदान केंद्रों पर वोटर्स को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ाइसके बाद भी रोहनियां विधानसभा में 58.77 प्रतिशत व सेवापुरी में 60.93 प्रतिशत मतदान हुआमतदान के मामले में सेवापुरी सबसे आगे रहाकैंट विधानसभा ने एक बार फिर निराश कियाबताया गया कि पढ़े-लिखे वोटर एक बार फिर नहीं निकले

रोहनियां: सुबह उत्साह, दोपहर में सिमटी लाइन

रोहनियां में बने पोलिंग बूथों पर मतदान करने के लिए पब्लिक की लंबी लाइन लगी रहीमतदान करने के बाद सेल्फी लेने के लिए होड़ मची रहीरोहनियां के नरउल, जगतपुर, काशी विद्यापीठ ब्लाक, सदलपुर लठिया, भदवत, मोहनसराय,्र बिरभानपुर जगरदेवपुर, काशीपुर, भिटारी, सहाबाबाद, में बने बूथों पर वोट करने के लिए लंबी लाइनें लगी रहीशाम बजे बजे रोहिनयां में 58.77 प्रतिशत मतदान हुआ हैवोट का परसेंंटेज से पता चलता है कि सुबह मतदाता जोश में रहे दोपहर बाद उत्साह कम हो गयाकई बूथों में दोपहर बार लाइन सिमट गयीबूथों पर अव्यवस्था भी नजर आयीवोटर लिस्ट में नाम न मिलने की वजह से कई लोगों को वापस जाना पड़ावोटिंग के लिए मतदान स्थल दूर हो या फिर नजदीक कहीं पैदल तो कहीं वाहनों से लोग पहुंचते रहेघर की बुजुर्ग महिला पुरुष जो वोट के लिए आलस्य करते दिखेउन्हें भी परिवार के सदस्य प्रेरित करते हुए मतदेय स्थल तक ले गये और सभी ने अपने मतों का प्रयोग किया.

58.77 प्रतिशत मतदान

------------------------------

सेवापुरी: वोटर उत्साहित, सेल्फी लेने की मची होड़

सेवापुरी विधानसभा में सुबह से ही वोटर्स कतारबद्ध दिखेपूर्वांह्न 11 बजे पर बूथों पर लंबी लाइन लगी रहीबूथों के बाहर वोटर लिस्ट में नाम ढूंढने के लिए भी लोगों का तांता लगा रहालिस्ट में जिसका नाम मिलता वह पर्ची लेने के बाद वोट डालने के लिए बूथ के अंदर चले गए जिनका नाम नहीं मिला वह मायूस होकर वापस लौट गएइनमें कुढहइया, हाथी गांव, मंगलपुर, कसेरवा, इन सब जंसा ग्रामीण एरिया में वोटर लिस्ट में इस तरह की गड़बड़ी देखने को मिलीसेवापुरी में बूथों की संख्या बनायी गयी थीइन बूथों पर कहीं पिंक बूथ था तो कही स्वागत व मॉडल बूथ भी बनाये गये थेवोटिंग करने के बाद ग्रामीण एरिया में भी सेल्फी लेने की होड़ मची रहीवोट देने के बाद हर उम्र सेल्फी लेने में पीछे नहीं रहे

60.93 प्रतिशत मतदान

कैंट में काम नहीं आई जागरुकता

वाराणसी संसदीय सीट में शामिल कैंट विधानसभा ने एक बार फिर निराश कियाइस विधानसभा क्षेत्र में 5 पोलिंग स्टेशन बीएचयू कैंपस में थेजहां सिर्फ 38.72 फीसद वोटिंग ही हुईकुल 4768 वोटर्स में से महज 1801 वोटर्स ही बूथ तक पहुंचेदो साल पहले विधानसभा चुनाव में भी महज 38 प्रतिशत वोटिंग हुई थीतमाम अभियान और जागरूकता के बावजूद इस बार भी इसी के आसपास वोटिंग होने का अनुमान हैइस बार भी 500 से ज्यादा प्रोफेसर और अन्य स्टाफ छुट्टियों पर विदेश या तो हिल स्टेशन निकल चुके हैंकाशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कार्य विशेष अधिकारी डॉविश्वनाथ पांडेय कहते हैं कि क्च॥ जैसे विश्वविद्यालय में धरती के सबसे पढ़े लिखे वर्ग को वोटिंग के लिए जागरूक करना पड़े, ये सोच से परे हैवोट देना तो उनकी ड्यूटी है, जैसे कि टीचिंग और रिसर्चकक्षाओं में लोकतंत्र का पाठ पढ़ाने वाले ही लोकतंत्र के सबसे बड़े इस इलेक्शन फेस्टिवल से गायब हैं.

51.47 प्रतिशत मतदान

उत्तरी के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में गजब का उत्साह

उत्तरी विधानसभा में कुल लगभग चार सौ के आसपास मतदान स्थल थे, जिनके तहत बूथों की संख्या बनायी गयी थीउत्तरी विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा गजब का उत्साह दिखा, सरैंया क्षेत्र में सुबह छह बजे से ही लंबी लाइन लग गयी थीइन क्षेत्रों में सुरक्षा में लगे पैरामिलीट्री फोर्स के साथ स्थानीय पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात थीकुछ स्थानों पर मोबाइल कक्ष में ले जाने के लिए सुरक्षा में लगे जवानों के साथ कहासुनी भी कीसुबह के नौ बजे तो वोटिंग प्रतिशत उत्तरी में 13.02 प्रतिशत दर्ज किया गयायूपी कालेज स्थित पिंक बूथ में महिला की संख्या उम्मीद से कम थीइसी तरह रामजानकी धाम कालोनी शिवपुर बूथ पर 50 फीसद से कम हुआ

54.55 प्रतिशत मतदान

दक्षिणी में वोटर्स की लगी लाइन

वाराणसी संसदीय सीट का दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र सबसे छोटा हैइसी क्षेत्र में विश्वनाथ धाम, कालभैरो, महामृत्युंजय मंदिर, स्वामी नारायण, संकठा मंदिर समेत तमाम धर्म स्थल हैंयही वजह है कि सुबह से ही लगभग सभी बूथों पर भीड़ थीपोलिंग सेंटर हरिश्चंद्र डिग्री कालेज के सभी बूथों पर वोट देने के लिए सुबह से शाम तक वोटरों के आने का सिलसिला जारी रहाजहां पर 60 फीसद से अधिक मतदान हुआइसी तरह पोलिंग सेंटर पीलीकोठी के सभी बूथों पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी थींमुस्लिम बाहुल क्षेत्र होने के कारण यहां भी लगभग 65 फीसद मतदान हुआपूरे दक्षिणी विधान सभा में 57.7 फीसदी मतदान हुआ

    1. फीसदी मतदान