वाराणसी (ब्यूरो)लोकतंत्र के महापर्व पर मौसम भी मेहरबान दिखाखुशनुमा मौसम देखकर वोटरों में सबसे पहले बूथ पर पहुंचने की होड़ सी मच गईमतदान सुबह सात बजे से शुरू होना था, लेकिन इसके पहले ही पोलिंग बूथों पर वोटरों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई थीपिछले दस दिन से बनारस में टेम्प्रेचर का टार्चर जारी थाइसके चलते बहुत से लोगों ने वोट नहीं देना का मन बना लिया था, लेकिन शनिवार को खुशनुमा मौसम देखे वोटर अपने आपको रोक नहीं पाएसारे काम-काज छोड़कर पहले मतदान करने निकल पड़ेजैसे-जैसे मौसम का रुख नम्र रहा था, उसी रफ्तार से वाराणसी में वोट प्रतिशत भी बढ़ा रहा था, लेकिन दोपहर में उमस भरी गर्मी ने मतदाताओं को थोड़ा सतायादो बजे के बाद आसमान साफ होते ही धूप ने लोगों को रास्ता रोकना शुरू कर दियाइसका असर मतदान पर भी दिखातीन से छह बजे तक मात्र 16 फीसद ही मतदान हुआ, जबकि इसके पहले 40 फीसद वोटरों ने मतदान किया था.

वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार

वाराणसी में सुबह नौ बजे 36 डिग्री तापमान के बीच पहले दो घंटे में मतदान 12.91 प्रतिशत थाजबकि अगले दो घंटे में 11 बजे तापमान 38 तक पहुंचने पर वोट प्रतिशत दोगुना से अधिक होकर 26.48 प्रतिशत हो गया। 6 घंटे में तीन गुना से अधिक मतदान हुआदोपहर 1 बजे तक तापमान 40 डिग्री से पार होने पर 39.25 प्रतिशत तक मतदान प्रतिशत पहुंच गया। 3 बजे पारा 42 के करीब पहुंचने पर मतदान 4 गुना बढ़कर 47.86 पहुंच गया था, लेकिन शाम 3 से 5 बजे के बीच तक लगभग 7 प्रतिशत ही मतदान बढ़ा, जो 54.76 प्रतिशत मतदान हुआचुनाव समाप्त होने पर 56.35 प्रतिशत मतदान की सूचना प्राप्त हुई.

सड़कों पर रहा सन्नाटा

लोगों ने सबसे पहले मतदान और फिर जलपान कियाइसके बाद छुट्टी का आनंद उठायाछुट्टी होने से कैंट से लहरतारा रोड, मड़ौली से मड़ुवाडीह और ककरमत्ता से भिखारीपुर, सुंदरपुर से लंका रोड पर सन्नाटा देखने को मिला

कब कितना टेम्प्रेचर और वोटिंग

9 बजे पारा 36 डिग्री तक - 12.91 परसेंट

11 बजे पारा 38 डिग्री तक - 26.48 परसेंट

1 बजे पारा 40 डिग्री तक : 39.25 परसेंट

3 बजे पारा 42 डिग्री तक--47.86 परसेंट

5 बजे तक पारा 40 डिग्री तक - 54.76 परसेंट

6 बजे तक - 56.35 परसेंट