वाराणसी (ब्यूरो)आने वाली भक्तों की भीड़ नित नए रिकार्ड बनाती जा रही हैइस बार महाशिवरात्रि को बाबा दरबार में 10,07,190 श्रद्धालु पहुंचे थे तो पहली बार रंगभरी एकादशी को 7,57,211 श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाईइस वर्ष केवल मार्च महीने में अब तक की बात करें तो महज 21 दिनों में 63,47,046 श्रद्धालु बाबा के दरबार पहुंच चुके हैंयह केवल उन भक्तों की संख्या है जिन्होंने मुख्य मंदिर परिसर में प्रवेश कियाइसमें उनकी गणना नहीं शामिल है जो परिसर में चौक, श्रृंगार गौरी, एंपोरियम क्षेत्र में प्रवेश तो किए ङ्क्षकतु एबीसीडी गेट से मुख्य मंदिर परिसर में नहीं जा सके.

हल्दी के दिन से ही भीड़

महाशिवरात्रि के दूसरे दिन नौ मार्च को 3,12,765 भक्त पहुंचेबाबा के दरबार में महाशिवरात्रि के बाद इस बार भक्तों की संख्या मां गौरा को हल्दी लगने के दिन से ही बढऩा आरंभ हो गई थी। 20 मार्च को रंगभरी एकादशी के दिन बाबा के गौने के पूर्व 17 मार्च से महंत निवास टेढ़ीनीम में मां गौरा को हल्दी लगना आरंभ हुई थीउस दिन बाबा विश्वनाथ के दरबार में 5,03,024 भक्त पहुंचेदूसरे व तीसरे दिन 18 19 मार्च को संख्या थोड़ी सी घटी और क्रमश: 4,10,424 3,71,145 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किएपुन: 20 मार्च को रंगभरी एकादशी यानी बाबा के गौने के दिन साढ़े सात लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच गए। 21 मार्च को यह संख्या घटी और 2,67,481 श्रद्धालुओं ने बाबा को शीश नवायामहाशिवरात्रि के बाद केवल चार दिन ही श्रद्धालुओं की संख्या दो लाख से कुछ कम रही