10089 लोगों की आई रिपोर्ट, 9306 मिले निगेटिव

फिर बढ़ी सैंपलों की पेंडेंसी, 8535 सैंपल के परिणाम का है इंतजार

मई में कोरोना संक्रमण का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन मौत की संख्या ने डरा दिया है। गुरुवार को तीन महिलाओं समेत 12 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 10वें दिन भी एक हजार से कम रही। 10089 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें 783 संक्रमित मरीज मिले। उधर, 729 मरीज स्वस्थ घोषित किए। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 672 हो गई है।

बीएचयू व मंडलीय अस्पताल से 10089 सैंपलों के परिणाम प्राप्त हुए, जिनमें 783 पॉजिटिव व 9306 निगेटिव रहे। ज्यादातर मरीजों को होम ऑइसोलेशन का निर्देश देते हुए उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है। एल-3 कोविड हास्पिटल बीएचयू में चांदमारी के रहने वाले 67 वर्षीय पुरुष, केदार नगर कालोनी के रहने वाले 68 वर्षीय पुरुष, आशापुर के रहने वाले 30 वर्षीय युवक, खोजवां के रहने वाले 64 वर्षीय पुरुष, मड़ौली के रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग, डीआरडीओ बीएचयू में शिवदासपुर के रहने वाले 75 वर्षीय पुरुष, जमालपुर हरहुआ के रहने वाले 72 वर्षीय पुरुष, लंहगपुरा की रहने वाली 67 वर्षीय महिला, अखिरी बाईपास की रहने वाली 85 वर्षीय महिला, ट्रामा सेंटर बीएचयू में कंदवा के रहने वाले 77 वर्षीय पुरुष, एसएसपीजी हास्पिटल में केशरीपुर के रहने वाले 22 वर्षीय युवक और एपेक्स हास्पिटल में चंदन नगर की रहने वाली 56 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, होम ऑइसोलेशन के 643 और कोविड अस्पतालों से 86 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिले में अब तक 77727 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 68456 स्वस्थ भी हो चुके हैं। वहीं वर्तमान में जिले में 8599 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। उधर, लैबों में 8535 सैंपल पेंडिंग है, जिनके परिणाम का इंतजार है।