-अब नहीं हो पायेगी ऑक्सीजन की कमी

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में बनारस में जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी हुई थी, वैसी स्थिति अब देखने को नहीं मिलेगी। अब प्रशासनिक स्तर से ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार के प्रयासों से गुरूवार को दिल्ली और मुंम्बई से एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की बड़ी खेप लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। पहली खेप में 92 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली से जबकि दूसरी खेप में 183 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुंबई से फ्लाइट के जरिए एयरपोर्ट पर आए हैं।

अस्पतालों व पीएचसी, सीएचसी पर भी

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर आकाशदीप माथुर ने बताया कि इस महामारी की जंग को जीतने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने फ्लाइट में आने वाले सभी यात्रियों से अपनी पीपीई स्लाइड को उतारते ही पीले डस्टबिन में डालने की अपील की ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी फ्लाइट के जरिए मेडिकल सेवाओं को लगातार वाराणसी एयरपोर्ट के जरिए आसपास के जिलों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है। इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को अलग-अलग अस्पतालों व ग्रामीण क्षेत्रों में पीएचसी और सीएचसी पर रखा जाएगा। फिलहाल यह हाईटेक मशीनें हवा में मौजूद ऑक्सीजन के जरिए मरीज की ऑक्सीजन की कमी को पूरा करती हैं। इसकी मदद से मरीजों की जिंदगी को बचाया जा सकेगा