-यूपी बोर्ड दसवीं के सोशल साइंस के एग्जाम में कक्ष निरीक्षकों का रहा टोटा

-सेंटर्स ने बोर्ड को ऑनलाइन भेजी कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति

VARANASI

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों का टोटा बना हुआ है। फ‌र्स्ट शिफ्ट में हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में कई सेंटर पर कक्ष निरीक्षकों की कमी रही। कई केंद्रों पर एक कक्ष निरीक्षकों के भरोसे ही परीक्षा करानी पड़ी। जबकि मानक के अनुसार एक कक्ष में कम से कम दो कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य है।

पोर्टल का भी नहीं डर

कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति जांचने के लिए बोर्ड ने इस साल एक पोर्टल लांच किया है। सभी केंद्रों को डेली दोनों शिफ्ट के एग्जाम में पोर्टल पर कक्ष निरीक्षकों की प्रेजेंट और अब्सेंट का ब्योरा अपलोड करना है। डीआइओएस डॉ। वीपी सिंह ने बताया कि हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान में इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र व समाजशास्त्र से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में मानविकी ग्रुप के शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक नहीं बनाया जा सकता है। वहीं विज्ञान व कामर्स वर्ग में शिक्षकों की संख्या कम हैं।

4165 परीक्षार्थियों ने छोड़ा एग्जाम

हाईस्कूल व इंटर 4165 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। अब्सेंट रहने वालों में हाईस्कूल के 3936 व इंटर के 229 परीक्षार्थी शामिल हैं।