वाराणसी (ब्यूरो)केराकत में साइबर ठग बच्चों के नाम का सहारा लेकर अभिभावकों को निशाना बना रहे हैंक्षेत्र में बुधवार को दो ऐसी ही घटनाएं प्रकाश में आईंइसमें एक अभिभावक ने जागरुकता का परिचय देते हुए ठगों के झांसे में आने से बच गए, जबकि दूसरे ने 98 हजार रुपये गंवा दिए

पहला मामला नरहन के बंधवा गांव का हैयशपाल लखनऊ में इंजीनियङ्क्षरग की पढ़ाई करता हैउसके पिता के मोबाइल पर एक फोन आयाकाल करने वाले के मोबाइल में प्रोफाइल में पुलिस अधिकारी का फोटो लगा थाउसने कहा कि तुम्हारा बेटा दुष्कर्म के मामले फंस गया हैयदि बेटे को बचाना चाहते हो तो समझौता करोइतना सुनते ही यश के पिता ने कहा कि बेटे से बात कराइए, तो बेटे की सिर्फ रोने की आवाज आईइस पर उन्होंने फोन करने वाले को लताड़ लगाई और दोबारा फोन न करने को कहा

दूसरा मामला देवकली के अभिषेक का हैवह भी लखनऊ में पढ़ाई करता हैउसके चाचा के मोबाइल पर फोन आया जो खुद को थाना इंचार्ज बताते हुए बताया कि आपका बेटा हत्या के मामले में पकड़ा गया हैउन्होंने बेटे से बात कराने को कहा तो दूसरी तरफ से सिर्फ रोने की आवाज आ रही थीइसके बाद उन्होंने अभिषेक के मोबाइल पर काल किया तो फोन नहीं उठाइसपर एक लाख रुपये की मांग पर घरवालों ने 98 हजार रुपये ट्रांसफर कर दियाकुछ देर बार जब अभिषेक ने फोन किया और बताया कि वह ठीक है और खाना बना रहा थाठगे जाने की जानकारी होने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई