वाराणसी (ब्यूरो)बलिया बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर बहादुरपुर के पास मंगलवार को तेज रफ्तार स्कूल बस ने तीन वाहनों में टककर मार दीइससे मौके पर कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति हो गईदुर्घटना में कमांडर जीप और बाइक पर सवार पांच लोग घायल हों गएघटना के दौरान बस में बैठे बच्चे भी शोर बचाने लगेआसपास के लोगों ने बस से बच्चों को सकुशल बाहर निकाला और घायल लोगों को अस्पताल भेजवायाघटना की जानकारी होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सक भी अलर्ट हो गएसीएमएस समेत डाक्टरों की टीम इमरजेंसी में पहुंच गईबसंतपुर स्थित कैस्टर ब्रिज की स्कूल बस छुट्टी के समय बच्चों को लेकर शहर की ओर आ रही थीइस बीच बहादुरपुर के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गईअपने सामने की बाइक, कमांडर जीप और कार को टक्कर मार दीइसमें कोर्ट में तारीख पर जा रहे बाइक सवार सिकंदरपुर क्षेत्र के जमालपुर निवासी अनिल, अजीत और हरपुर निवासी बबलू प्रजापति के साथ कमांडर जीप में सवार सिकंदरपुर क्षेत्र के बड़ी मीनार निवासी अजीमुननिशा और उनकी बहू तरन्नुम घायल हो गएघटना के दौरान बस में मौजूद करीब 40 बच्चों में से किसी को कोई चोट नहीं आईस्थानीय लोगों ने बताया कि बस का ब्रेक फेल हो जाने से यह घटना हुईपुलिस मामले की जांच कर रही हैघटना के बाद मौके पर मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़ेघायलों के अस्पताल पहुंचते ही इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट अशोक सिंह ने सभी को अलर्ट कर दियासीएमएस डाएसके यादव ने बताया कि बबलू प्रजापति की हालत नाजुक होने पर उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया हैशेष चार का उपचार किया जा रहा है

------------

स्कूल बस का ब्रेक फेल होने के चलते यह हादसा हुआ हैसभी बच्चे सुरक्षित हैंघायल लोगों को जिला अस्पताल में तत्काल भर्ती करा दिया गया हैबस के फिटनेस की जांच की जा रही है

-गौरव कुमार, सीओ, नगर