वाराणसी (ब्यूरो)100 साल बाद आज शुक्रवार (10 मई) को गजकेसरी राजयोग और सर्वार्थ सिद्ध योग में अक्षय तृतीया सेलिब्रेट की जाएगीअक्षय तृतीया पर रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल सेक्टर से लेकर सराफा मार्केट गुलजार हैसाथ ही कस्टमर्स को इस शुभ दिन पर ऑफर भी दिए जा रहे हैंअट्रैक्टिव ऑफर्स की बात करें तो वाहनों की खरीदारी पर छूट हैसाथ ही गहनों की मेकिंग पर भी बंपर छूट दी जा रही हैवहीं, रियल एस्टेट सेक्टर में भी फ्लैट की बुकिंग पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा हैफिलहाल एडवांस बुकिंग से मार्केट की रौनक देखते ही बन रही है

रियल एस्टेट में बंपर बुकिंग

अक्षय तृतीय पर फ्लैट खरीदना सभी शुभ मानते हैंइसे देखते हुए लोगों ने शुभ मुहूर्त में खरीदारी के लिए बुकिंग करा रखी हैइनमें बहुमंजिला इमारतों में फ्लैट, हाइवे और रिंग रोड किनारे प्लॉट शामिल हैंक्रेडाई पूर्वांचल के संरक्षक अनुज डिडवानिया ने कहा, अक्षय तृतीया पर लगभग 250 करोड़ का रियल एस्टेट कारोबार होने की उम्मीद है। 200 के आसपास फ्लैट की बिक्री होगी। 45 से 65 लाख सेग्मेंट में फ्लैट की बिक्री अधिक हैहरहुआ रिंग रोड किनारे, बाबतपुर एयरपोर्ट रोड, शिवपुर, रामनगर और सारनाथ क्षेत्रों में लोग फ्लैट और प्लॉट की बुकिंग करवा रहे हैं.

डिमांड में नई डिजाइन की ज्वेलरी

सराफा मार्केट के कारोबारियों का कहना है कि अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषण की बिक्री सबसे अधिक होती हैसोने का दाम 74 हजार प्रति दस ग्राम होने की वजह से लोग नई डिजाइन की लाइटवेटेड ज्वेलरी पर दांव लगा रहे हैंलोगों का मानना है कि मई और जून माह में वैवाहिक लग्न नहीं है, लेकिन जुलाई में लग्न शुरू हुई तो सोने का दाम और बढ़ सकता हैवहीं, लग्न को देखते हुए अभी से ही सोने के आभूषण और डायमंड की खरीदारी पर जोर दे रहे हैंनई डिजाइन और पारंपरिक आभूषणों की खरीदारी अधिक हो रही है.

फर्राटा भर रहा ऑटोमोबाइल सेक्टर

वाराणसी ऑटो मोबाइल डीलर एसोसिएशन के अनुसार पिछली बार की तुलना में इस साल वाहनों की बिक्री में 20 फीसदी का इजाफा दिख रहा हैशहर के 12 शोरूम से लगभग 300 कार की बिक्री होने की उम्मीद हैइसमें इलेक्ट्रिक और सीएनजी के अलावा हाईब्रिड कार की बिक्री शामिल हैछोटी गाडिय़ों के साथ ही एसएयूवी भी 100 के करीब बिक जाएंगीवहीं, शहर के 15 शोरूमों से लगभग 1000 दोपहिया वाहनों की बिक्री होगी.

कमेंट

मार्केट में सोने के आभूषण की खरीदारी पर लोगों का अधिक जोर हैऑफर और छूट का लाभ लोग उठा रहे हैंभीड़ से बचने के लिए एडवांस बुकिंग भी हुई है

संतोष अग्रवाल, ऑनर, हरे कृष्ण ज्वेलर्स

अक्षय तृतीया पर वाहन की खरीदारी करना लोग शुभ मानते हैंछोटे कार की बिक्री पिछली बार से ज्यादा हैशोरूम पर बुकिंग और डिलीवरी अक्षय तृतीया के दिन ज्यादा होगी.

-राजीव गुप्ता, सीईओ, एजीआर ऑटोमोबाइल्स

अक्षय तृतीया के लिए लोग वाहनों की बुकिंग करा रहे हैंडिलीवरी अक्षय तृतीया के दिन की जाएगी

- यूआर सिंह, ऑनर, उदय बाजाज

फ्लैट की इन्क्वायरी अच्छी आ रही हैज्यादातर लोग शुभ मुहूर्त में खरीदारी करना चाह रहे हंैसबसे अधिक टू बीएचके फ्लैट की डिमांड आ रही है.

अनुज डिडवानिया, संरक्षक, क्रेडाई

अक्षय तृतीया के दिन भोर में 4:16 बजे से शुरू होकर अगले दिन 11 मई को प्रात:काल 3 बजे तक शुभ मुहूर्त का योग बन रहा हेइसमें सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है.

हरिराम द्विवेदी, ज्योतिषाचार्य