वाराणसी (ब्यूरो)लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के नामांकन के आखिरी दिन मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत 27 लोगों ने पर्चा दाखिल कियाइनमें भाजपा के पूर्व विधायक व पीएम के लोकसभा चुनाव के संयोजक सुरेंद्र नारायण ङ्क्षसह औढ़े भी हैंइन्होंने भी भाजपा प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा हैकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की पत्नी रीना राय ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया हैकांग्रेस का कहना है कि यह सतर्कता के मद्देनजर हैंइनके अलावा निर्दल प्रत्याशी के रूप में राजस्थान के कामेडियन श्याम सुंदर यानी श्याम रंगीला, दिनेश कुमार यादव, नेहा जायसवाल, अजीत कुमार जायसवाल, अशोक कुमार पांडेय, नरङ्क्षसह, रामकुमार जायसवाल, नित्यानंद पांडेय, अमित कुमार, तुषा मित्तल, विक्रम कुमार वर्मा, योगेश कुमार शर्मा, सुरेंद्र रेड्डी व संदीप त्रिपाठी और अखिल भारतीय परिवार पार्टी से हरप्रीत ङ्क्षसह, मौलिक अधिकार पार्टी से संतोष कुमार शर्मा, मानवीय भारत पार्टी से हेमंत कुमार यादव, राष्ट्र उदय पार्टी से सुरेश पाल, गांधियन पीपुल्स पार्टी से यशवंत कुमार गुप्ता, जनहित किसान पार्टी से विजय नंदन, इंडियन नेशनल समाज पार्टी से सुनील कुमार, पीस पार्टी से परवेज कादिर खान, वंचित इंसाफ पार्टी से वेदपाल शास्त्री, लोग पार्टी से विनय कुमार त्रिपाठी सहित कुल 27 प्रत्याशियों ने नामांकन कियाइस प्रकार यहां अब तक 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया हैनामांकन पत्रों की जांच 15 मई व नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम तारीख 17 मई दोपहर तीन बजे तक निर्धारित हैमतदान एक जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक व वोटों की गिनती चार जून को होगी