वाराणसी (ब्यूरो)मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में किशोर का गुफ्तांग काटने की घटना की पुलिस ने राजफाश कर लिया हैपुलिस ने शनिवार की शाम दोनों आरोपितों को भदसा मानेपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार करने में कामयाब रहीपुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकर कर लिया हैउन्होंने बताया कि आरोपति घोसी कोतवाली क्षेत्र के खानपुर बुजुर्ग निवासी भरत यादव की शादी पीडि़त किशोर के बहन के साथ तय थीआरोपित किशोर की बहन से अक्सर फोन पर बात करता था, और घर पर भी आकर रूकता थाघटना के कुछ दिन पहले एक समारोह में किशोर की बहन के पहनावे को लेकर आरोपित नाराज थाउसने समारोह में ही किशोर की बहन को थप्पड़ जड़ दियाइसकी जानकारी स्वजन को होते ही उन्होंने आरोपित से शादी तोड़ दीइसके बाद किशोर की बहन ने भी आरोपित से फोन पर बात करना बंद कर दियाइसी बात से नाराज आरोपित ने सबक सिखाने की धमकी दी थीमौके की ताक में आरोपित अपने गांव के ही अंकित यादव के साथ 25 अप्रैल को घटना को अंजाम देने किशोर के गांव पहुंचायहां उसने किशोर को ठंडा की दुकान का पता पूछने के बहाने अपने पास बुलाया और एकांत जगह ले जाकर दोनों ने किशोर को जनवरों के घाव को ठीक करने वाला इंजेक्शन लगा कर उसका मुंह दबा कर गुफ्तांग काट फरार हो गएपुलिस अधीक्षक महेश सिंह ने बताया कि आरोपित के पास से दो मास्क, गमछा, सिरिंज, जानवरों को लगाए जाने वाली दवा, मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन बरामद किया हैअनुसंधान में क्षेत्राधिकारी दिनेश दत्त मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराधियों तक पहुंचने में कामयाब रही

----------------------------

परिजनों द्वारा नामजद आरोपित पुलिस जांच में बचा : किशोर के स्वजन ने घटना के बाद रुपये के लेन-देन में पुरानी रंजिश को लेकर स्वजनों ने एक व्य1ित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थीपुलिस के जांच-पड़ताल में उसके खिलाफ घटना में शामिल होने का कोई साक्ष्य नहीं मिलाजब पुलिस ने अनुसंधान का दायरा बढ़ाया तो आरोपित पुलिस के गिरफ्त में आ गएवहीं घटना में गंभीर रूप से घायल किशोर का लखनऊ में इलाज चल रहा है