वाराणसी (ब्यूरो)सोनभद्र: देहरादून-मसूरी में यूनिवर्सिटी के एक छात्र की हुई मौत से अनपरा तापीय परियोजना में शोक की लहर छायी रही

हरीश चंद्रा पूर्व में अनपरा तापीय परियोजना में अवर अभियंता के पद पर तैनात थेवर्ष 2023 के जुलाई माह में उनका स्थानान्तरण पारीछा तापीय परियोजना में हो गया हैउनका 24 वर्षीय पुत्र ह्रदयांश चंद्रा देहरादून में बीटेक कर रहा थाह्रदयांश अपने दोस्तों के साथ कार से पिकनिक मनाने मसूरी गया थाशनिवार की सुबह लौटते समय कार दुर्घटनाग्रस्त हो गईइसमें ह्रदयांश समेत उसके अन्य चार दोस्तों की मौत हो गईइसकी सूचना अनपरा कालोनी में मिली तो लोगों में शोक छा गयाह्रदयांश वर्ष 2018 में डीएवी अनपरा से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण किया था