वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर के वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर मदारीपुर स्थित मां शीतला मंदिर के सामने शनिवार की भोर में कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में घुस गई, जिससे उसमें सवार कुल पांच लोग घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की पत्नी, बच्ची, सास व साले को प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया।

कानपुर के बापूनगर अहिरवा निवासी रोनित पांडेय (२९) दवा व्यवसायी थे। उनकी पत्नी साक्षी (२६) के बिहार निवासी मामा का निधन हो गया था। शोक संवदेना व्यक्त करने के लिए रोनित पत्नी साक्षी अपनी बेटी लवी (), सास सोनी त्रिवेदी (४८) एवं साले अमृतेश (२१) के साथ कार से गए थे। शोक व्यक्त करने के बाद सभी कार से वापस आ रहे थे। रोनित कार चला रहे थे। मां शीतला मंदिर के सामने ट्रक खड़ा था।

संभवत: रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना में रोनित समेत कार में सवार उक्त सभी लोग घायल हो गए। सीएचसी ले आने पर चिकित्सक ने रोनित को मृत घोषित कर दिया। रोनित के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण उसकी मौत होना बताया जा रहा है। रोनित का शव सीएचसी पर रखा हुआ था। करीब दो बजे स्वजन आए तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक कानपुर में दवा व्यवसायी था। कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।