वाराणसी (ब्यूरो)बीएचयू के एसएस हॉस्पिटल में पिछले दो साल से चल रही दो विभागों की लड़ाई शनिवार को सड़क पर चल ही आईपूर्व निर्धारित समय के अनुसार 11 मई से यानि शनिवार को सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर ओम शंकर आमरण अनशन पर बैठ गएधरने के दौरान वे अपने चेंबर में ही फर्श पर बैठकर मरीजों का इलाज करते हैंआला लगाकर मरीज की रिपोर्ट भी वहीं पर चेक कर रहे थेडॉक्टर का कहना है कि अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को पद से हटाने की ठोस कार्रवाई के बाद ही वो धरना खत्म करेंगेबता दें कि चेंबर में बैठने से पहले वे वीसी आवास पर आमरण अनशन करने पहुंचे थे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजिट का हवाला देकर पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें वापस भेज दियाप्रोओम शंकर वापस अपने चेंबर पहुंचे और वहीं पर जमीन पर बैठकर मरीजों का इलाज शुरू कर दिए

कमेटी की अनुशंसा को दरकिनार करने का आरोप

हालांकि धरने के बीच 2डी ईको समेत हार्ट संबंधी टेस्ट का काम अपने नीयत स्थान पर चलता रहाउसे नहीं बंद किया गयाविरोध के दौरान प्रोओम शंकर ने अस्पताल के एमएस प्रोके के गुप्ता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया हैबताया कि वीसी को लेटर लिखकर पद से हटाने की पुरजोर मांग कर रहे हैं। 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन भी काफी चौकन्ना हैइंटेलीजेंस के लोग 24 घंटे डॉक्टर के आमरण अनशन स्थल पर पहरा बनाए रखेंगेकुछ सुरक्षा अधिकारियों को धरना स्थल पर तैनात भी कर दिया गया हैइधर प्रोओम शंकर ने कहा कि अस्पताल प्रशासन के अधिकारी, आईएमएस-बीएचयू के डीन डायरेक्टर्स की भी नहीं सुनतेअक्टूबर 2023 में डीन की अध्यक्षता में कमेटी बनी.उसने सुझाव दिया कि सुपर स्पेशियालिटी ब्लॉक का चौथा फ्लोर और पांचवां फ्लोर 9 मार्च को कार्डियोलॉजी विभाग को सौंप दिया जाएलेकिन, अस्पताल के एमएस ने अभी तक कमेटी की अनुशंसा नहीं मानी