वाराणसी (ब्यूरो)12वीं के बाद करियर की दिशा को लेकर विद्यार्थियों के मन में कई क्वेश्चन होते हैं जैसे कौन-सी स्ट्रीम चुनें, प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन लें या डिग्री हासिल करेंसाइंस स्ट्रीम से 12वीं करने के बाद अक्सर स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर कंफ्यूज़ रहते हैंउनकी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए सीबीएसई के एक्सपर्ट ने शुक्रवार को सीबीएसई हेल्पलाइन के जरिए उनके सवालों के जवाब दिएस्टूडेंट ने 12वीं के बाद अपने लिए ढेरों करियर ऑप्शन पूछे, जिसका एक्सपर्ट ने जवाब दिया.

ये पूछे सवाल

क्वेश्चन: आगे इंजीनियरिंग करने की सोच रहा हूंक्या इसमें स्कोप है? -हर्षित वर्मा

आंसर- हर साइंस स्टूडेंट के दिमाग में 12वीं पास करते ही सबसे पहला कोर्स जो दिमाग में आता है वो है इंजीनियरिंगयह ऑप्शन साइंस स्टूडेंट के लिए अच्छे कोर्सेज में से एक है, जिसकी मुख्य वजह है इंडस्ट्री के हर क्षेत्र में इंजीनियर्स की बढ़ती मांगलंबे-लंबे हाईवेज, ब्रिज और इमारतों से लेकर ऑटोमोबाइल और टेलीकम्यूनिकेशन तक इंसान के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए किये जाने वाले हर प्रयास में इंजीनियर की ज़रूरत होती हैइसलिए इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नौकरियों की कमी कभी नहीं हो सकती.

क्वेश्चन : मेडिसिन लाइन में जाना चाहती हूंक्या ये करना ठीक रहेगा? -शोभा सिंह

आंसर- यह साइंस छात्रों के बीच दूसरी सबसे प्रचलित स्ट्रीम हैएमबीबीएस के लिए एंट्रेंस टेस्ट से लेकर मुख्य कोर्स पूरा होने तक की मुश्किल पढ़ाई करते हुए, डॉक्टर की डिग्री प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों के सामने निजी व सरकारी अस्पतालों में नौकरी के अनेक अवसर मौजूद रहते हैं जिनसे इन्हें भगवान का दूसरा रूप होने का दर्जा तो मिलता ही है साथ ही अच्छी कमाई भी होती है.

क्वेश्चन : मुझे रिसर्च में बहुत रूचि हैक्या मैैं 12वीं के बाद बायोटेक्नोलॉजी कोर्स कर सकता हूं। -शिवम केसरी

आंसर : रिसर्च और तकनीक में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए बायोटेक्नोलॉजी का क्षेत्र बेस्ट हैबायो तकनीक का इस्तेमाल कृषि से लेकर आधुनिक उद्योग जगत तक बढ़ता जा रहा हैजहां औद्योगिक क्षेत्र में इस तकनीक का इस्तेमाल फूड एंड बेवरेजेस, टैक्सटाइल, मेडिसिन एंड फार्मास्युटिकल्स आदि में होता है वहीं कृषि, पशुपालन, न्यूट्रिशन और पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्रों में भी इस विज्ञानधारा का प्रयोग किया जाता हैस्कूल के बाद विद्यार्थी अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम जैसे की बीएससी, बीई, बीटेक कर सकता है.

क्वेश्चन : मैैं रोबोटिक साइंस करना चाहती हूंइसके लिए मुझे थोड़ा गाइड कीजिए। -इशिता सिंह

आंसर: रोबोट एक 'इलेक्ट्रोमैकेनिकल मशीनÓ है, जो उसमें इनस्टॉल किये कम्प्यूटर या इलेक्ट्रनिक प्रोग्रामिंग के आधार पर कोई भी कार्य खुद करती हैआज इसका इस्तेमाल तकरीबन हर क्षेत्र में होने लगा है, जैसे- हार्ट सर्जरी, कार असेम्बलिंग, स्पेस सर्च, डिफेन्स फील्ड, लैंडमाइंस आदिइस क्षेत्र में आने के लिए आप साइंस से 12वीं कक्षा पास करने के बाद इससे जुड़े कुछ स्पेशलाइजेशन कोर्स जैसे कि ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, एडवांस्ड रोबोटिक्स सिस्टम, आदि में दाखिल हो सकते हैं.

स्टूडेंट को करियर के लिए गाइड करने के लिए एक्सपर्ट ने स्टूडेंट के सवालों के जवाब दिए, जिसमें उनको काफी हेल्प भी मिली.

गुरमीत कौर, कॉआडिनेटर, सीबीएसई