वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में 12वीं के एक छात्र अक्षत प्रताप वर्मा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लियासीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में कम नंबर आने की वजह से उसने ये कदम उठायाअक्षत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा थाअक्षत जयपुरिया कालेज में पढ़ता थासोमवार को वह रिजल्ट आने के बाद काफी दवाब में थाउसने उसी दिन देर रात खुद को कमरे में बंद कर लियाइसके बाद फांसी के फंदे में लटककर जान दे दीऐसे बहुत से स्टूडेंट हैं जो नंबर कम आने पर या फेल होने पर सुसाइड कर लेते हैंउन्हें जानकारी नहीं है कि ये लास्ट चांस नहीं थावह इसके बाद भी अपने नंबर सुधार सकते हैं

दे सकते कंपार्टमेंट परीक्षा

यदि आप किसी एक सब्जेक्ट में फेल हैं तो आप आवेदन पत्र भरकर कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैंकोई भी स्टूडेंट तीन बार कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैंपहला मौका स्टूडेंट को जुलाई अगस्त में मिलेगादूसरी बार वे अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैंइसके बाद वे तीसरे अवसर का भी लाभ उठा सकते हैंइसलिए स्टूडेंट के पास अपने नंबर सुधारने के और भी मौके हैंसीबीएसई कोआर्डिनेटर गुरमीत कौर ने बताया कि जो स्टूडेंट किसी सब्जेक्ट में फेल हुए हैं उन्हें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैउनके पास कई मौके हैंसीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर वे अपने एग्जाम के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं

तीन बार होगा मौका

एक कंपार्टमेंट एग्जाम देने के लिए स्टूडेंट को 500 रूपये देने होंगेजिन भी स्टूडेंट की इस बार किसी सब्जेक्ट में बैक आई है, वे सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैंसाथ ही अपने स्कूल से भी बैक पेपर का फार्म भरकर जमा कर सकते हैंइसलिए जिन भी स्टूडेंट की इस साल बैक आई है उन्हें टेंशन लेने की जरूरत नहीं हैसीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स किसी दो विषय के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैंवहीं 12वीं के स्टूडेंट किसी एक विषय के लिए कंपार्टमेटं एग्जाम दे सकते हैंस्टूडेंट दो बार रेगुलर और एक बार प्राइवेट स्टूडेंट के तौर पर एग्जाम दे सकते हैं.

सीबीएसई में अगर कोई स्टूडेंट फेल होता है तो उसके पास और भी मौके हैंइसलिए स्टूडेंट्स कोई भी गलत कदम न उठाएं, ये आखिरी चांस नहीं है.

गुरमीत कौर, सीबीएसई कोआर्डिनेटर