वाराणसी (ब्यूरो)बनारस के मौसम ने एक बार फिर करवट ले लिया हैपिछले तीन दिन से मौसम में नमी के साथ चलती ठंडी हवाओं से लोगों को भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन शनिवार सुबह से ही उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुसीबत फिर बढ़ा दीशनिवार की भोर में करीब 4 बजे के बाद तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हुईकरीब 20 मिनट में ही बारिश थम गईलेकिन 5 बजे तक पारा लुढ़कर कर 24 डिग्री सेल्सियस पर आ गयावहीं, 6 बजते-बजते धूप खिल गईइसके बाद मौसम फिर से सामान्य होने लगालेकिन सुबह 7 बजे के बाद से तेज उमस भरी गर्मी शुरू हो गईसुबह 9 बजे तक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस को पार कर गयालोगों को ऐसा ल5ग ही नहीं रहा था भोर में तेज बारिश भी हई थीमौसम विज्ञान विभाग ने वाराणसी समेत ईस्ट यूपी के जिले में अगले 2 दिन बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। 13 मई तक बिजली कड़कने और बादलों की गर्जना के साथ बारिश होने की उम्मीद है

उमस के साथ बिजली की मार

शनिवार को दिनभर तीखी धूप और गर्म हवा की वजह से लोगों की स्किन तक झुलस जा रही थीतीखी धूप के साथ ही उमस भी काफी बढ़ गई है, उमस की वजह से कूलर और पंखे की हवा से भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही थीहर कोई गर्मी से झुंझलाता और बचता दिखाई दे रहा थामौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून आने तक गर्मी का सितम ऐसे ही जारी रहेगाउमस भरी गर्मी के साथ लोगों को बिजली कटौती की मार भी झेलनी पड़ीकही किसी तरह का कोई शट्डाउन न होने के बाद भी शनिवार को सुबह से ही अलग अलग इलाकों में बिजली कटौती होती रहीलक्सा, सिद्धगिरीबाग, श्रीनगर कॉलोनी, रामापुरा, गोदौलिया, बांसफाटक, सोनारपुरा, भदैनी आदि क्षेत्रों में सुबह 8 से 10 बजे तक 10 से 15 मिनट के लिए तीन बार पावर कट किया गया

लोकल इफेक्ट ने कराई बारिश

मौसम वैज्ञानिका का मानना है कि ये बारिश शनिवार को बारिश होने की वजह लोकल इफेक्ट हैये लंबे समय तक नहीं हुई है और न ही बादलों में बहुत ज्यादा नमी रहीइस बारिश के बाद नमी महज 50 परसेंट ही रहीरविवार के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वांचल के 7 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया हैवाराणसी समेत चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़ और सोनभद्र में बारिश हो सकती है

लोकल इफेक्ट की वजह से बारिश हुई हैहालांकि ये लंबे समय तक के लिए नहीं था और न ही बादलों में बहुत ज्यादा नमी रहीहां अगले दो दिन में और बारिश होने के आसार हैबारिश के बाद तेज धूप खिलने की वजह से उमस वाली गर्मी से लोगों को परेशानी हुई है

एनएन पांडेय, मौसम वैज्ञानिक