वाराणसी: मतदान जागरूकता अभियान के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौबेपुर के बच्चों ने बुधवार को रैली निकालाबच्चों ने चौबेपुर मेन रोड, बाजार, बलुआ रोड, ग्रामीण रोड सहित आदि जगहों पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कियाइस दौरान छात्र-छात्राओं ने Óजन-जन का नारा है मतदान अधिकार हमारा हैÓ, Óजन-जन की यही यही पुकार वोट डालें अबकी बारÓ के नारे लगाएइस दौरान प्रधानाचार्य के साथ समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहीं.

53 कर्मचारियों को एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी फोटो है डीएम इंस्पेक्शन की सिलेक्ट में

वाराणसी: लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों के प्रथम प्रशिक्षण के तीसरे दिन बुधवार को उदय प्रताप इंटर कालेज, उदय प्रताप पब्लिक स्कूल एवं आरएसएमटी में कुल 1660 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गयाजिलाधिकारी एस राजङ्क्षलगम व मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने प्रशिक्षण सत्र का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दियाप्रशिक्षण केंद्रों पर कुल पांच पीठासीन अधिकारी एवं चार मतदान अधिकारी प्रथम अनुपस्थित मिले

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 29 एवं 30 अप्रैल के प्रशिक्षण में अनुपस्थित 18 मतदान कर्मियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गयाइस तरह तीन दिन तक आयोजित प्रशिक्षण के दौरान कुल 53 कार्मिक बिना किसी कारण के अनुपस्थित पाए गएसभी का वेतन रोकने हेतु संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गयाछह मई को अगर ये प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करते हैं तो प्राथमिकी दर्ज करा दें