वाराणसी (ब्यूरो)दूषित जलापूर्ति की शिकायतों से घिरे वाराणसी नगर निगम एरिया में क्या पानी पीने योग्य नहीं है? यह सवाल इसलिए उठा है, क्योंकि कई एरिया में सप्लाई होने वाले पानी का टीडीएस (टोटल डिजॉल्वड सॉलिड) लेवल 500 से अधिक हैकई मोहल्लों और कॉलोनियों में 500 से अधिक टीडीएस लेवल का पानी नलों और हैंडपंप से आ रहा हैदैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने अलग-अलग मोहल्लों में टीडीएस मशीन से नलों से आ रहे पानी की जांच की तो यह सच सामने आयाबावजूद इसके जलकल के जीएम कह रहे हैं कि 500 टीडीएस लेवल के नीचे का पानी ही पीने योग्य होता हैजबकि ग्राउंड वॉटर एक्सपर्ट 100 से 200 टीडीएस लेवल के पानी को पीने योग्य मानते हैं

मलदहिया लोहा मंडी में 525 टीडीएस

मलदहिया लोहा मंडी में नलों और हैंडपंप से आ रहे पानी का टीडीएस लेवल मशीन से जांचा गया तो नल के पानी का टीडीएस 530 तो हैंडपंप के पानी का टीडीएस चेक किया गया तो 525 आयापानी में हाई टीडीएस देखकर लोग हैरान रह गए

पिपलानी कटरा में 425 टीडीएस

पिपलानी कटरा में नलों से आ रहे पानी का टीडीएस लेवल चेक किया गया तो वहां पर भी पानी का टीडीएस लेवल 425 आयाजो हेल्थ के उचित नहीं ठहराया गया

नदेसर में 515 टीडीएस

नदेसर में नलों से आ रहे पानी की जांच की गयी तो टीडीएस लेवल 515 आया जो मानक से अधिक पांच गुना अधिक रहाटीडीएस लेवल देखकर आम पब्लिक का कहना है कि शहर का पानी पीने योग्य नहीं है

रेलवे स्टेशन में 453 टीडीएस फोटो है

कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में पेयजल का वॉटर सेंपल लेकर टीडीएस लेवल चेक किया गया तो वह पीने योग्य नहीं थास्टेशन पर पानी का टीडीएस लेवल 453 आया

बस स्टैंड में 508 टीडीएस फोटो है

कैंट बस स्टैंड परिसर में पानी का सैंपल लेकर टीडीएस लेवल चेक किया गया तो वह भी पीने योग्य नहीं थास्टैंड पर पानी का टीडीएस लेवल 508 आया

कबीरचौरा हास्पिटल में 132 टीडीएस

कबीरचौरा हास्पिटल में लगे आरओ वाटर मशीन से आ रहे पानी का टीडीएस लेवल चेक किया गया तो वहां पर सही पाया गयावहां पर पानी का टीडीएस लेवल 132 आया

कई एरिया प्रभावित

यह तो चार मोहल्लों के नलों से आ रहे पानी का टीडीएस लेवल हैशहर के सरैया, कोनिया, प्रहलादघाट, मच्छोदरी, दारानगर, शिवाला, लंका, खोजवा, नक्खीघाट, सामने घाट, नेवादा, सुंदरपुर समेत कई मोहल्लों के पानी का टीडीएस लेवल एकदम हाई है.

कौन सा पानी सबसे अच्छा

फिजीशियन डॉइन्द्रनील बसु ने कहा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक प्रति लीटर पानी में टीडीस की मात्रा 300 मिलीग्राम से कम होनी चाहिएअगर एक लीटर पानी में 300 मिलीग्राम से 600 मिलीग्राम तक टीडीएस हो तो उसे पीने योग्य माना जाता हैहालांकि, अगर एक लीटर पानी में टीडीएस की मात्रा 900 मिलीग्राम से ज्यादा है तो वो पानी पीने योग्य नहीं माना जाताडॉबसु ने कहा, मिट्टी की पानी की बोतल में कोई खतरनाक रसायन भी नहीं होता है और हेल्थ के लिए फायदेमंद भी होती हैमिट्टी की बोतल का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बेहतर और एसिडिटी का इलाज होता हैइसके साथ ही गैस्ट्रिक दर्द भी कम होता हैवहीं, फिल्टर्ड वॉटर में बहुत सारे मिनरल्स घुल जाते हैंपानी में टीडीएस की मात्रा पानी को आरओ सिस्टम का उपयोग करके कम की जा सकती हैंशहर के हैंडपंपों, ट्यूबवेलों के पानी की जांच करवा कर टीडीएस की मात्रा रोकने के लिए आरओ सिस्टम लगाने के चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए

अधिक टीडीएस वाला पानी नुकसानदेय

अधिक टीडीएस वाला पानी पीने से व्यक्ति को उल्टी दस्त, बुखार, घबराहट होना, किडनी में पथरी के साथ कई तरह की बीमारियां हो सकती हैंपथरी की शिकायत होने पर उसका समय पर उपचार करवाना जरूरी हैऐसे में लोगों को आरओ का पानी इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती हैइसके अतिरिक्त हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और थकान महसूस होने के साथ आंखों पर असर पड़ता है

पानी में टीडीएस की मात्रा अधिक नहीं होनी चाहिए। 100 से 200 टीडीएस लेवल वाला पानी हेल्थ के लिए फायदेमंद होता हैइससे ह्यूमन बॉडी को नुकसान भी नहीं होता

राहुल शर्मा, भूगर्भ जल अधिकारी

500 टीडीएस के नीचे लेवल वाला पीने योग्य माना जाता हैनलों से इतने ही टीडीएस का पानी आता हैटैंकर में भी जो पानी जाता है उसका भी टीडीएस 500 के आसपास होता है.

विजय नारायण मौर्य, जीएम जलकल

पब्लिक कमेंट

पानी में टीडीएस की मात्रा अधिक होना ठीक नहीं हैइसे जलकल विभाग को मेंटेंन करने की जरूरत हैदूषित जल से आम पब्लिक परेशान है.

रजनीश कनौजिया, मलदहिया

गर्मी का मौसम या फिर जाड़े काहमेशा आम पब्लिक को नलों से दूषित जल ही मिलता हैनलों से दूषित जल आना बंद हो जाए तो हेल्थ सही हो जाए.

सत्यनारायण सेठ, कबीरचौरा

दारानगर क्षेत्र में तो हमेशा नल से दूिषत जल ही आता हैअभी हाल ही में सीवर की सफाई हुई है फिर भी नल से दुर्गंध युक्त पानी आ रहा है.

अनिल शाह, दारानगर

ञ्जष्ठस् रुद्ग1द्गद्य ष्टद्धड्डह्म्ह्ल द्घशह्म् ष्ठह्म्द्बठ्ठद्मद्बठ्ठद्द ङ्खड्डह्लद्गह्म्

पानी में टीडीएस (पीपीएम में) ------------ पीने के लिए उपयुक्तता

50 से 150 के बीच ------------------ पीने के लिए उत्तम

150 से 250 के बीच ------------------ पीने के लिए अच्छा

250 से 300 के बीच ------------------ पीने के लिए ठीकठाक

300 से 500 के बीच ------------------ खराब, पीने योग्य नहीं