वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर में पिछले 12 घंटे में जनपद में वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन सहित चार स्थानों पर हुई दुर्घटना में मां-बेटे सहित पांच लोगों की जान चली गईमहिला गर्भवती भी थींइसमें तीन हादसे वाराणसी हाईवे पर हुएकार पलटने से वाराणसी के चालक की मौत हो गईहादसे में कई लोग लोग घायल हो गएगुस्साए लोगों ने शव रखकर जाम लगा दियाबड़ी मुश्किल से पुलिस ने खुलवायाफोरलेन पर देवकली में आए दिन हादसे होते हैंवहीं पियरी बाजार, जौहरगंज बाईपास भी हादसे के केंद्र बन गए हैं.

फोरलेन पर गर्भवती मां-व बेटे व चालक की मौत, पिता घायल

सैदपुर: पहली घटना मंगलवार की रात करीब 11 बजे फोरलेन पर जौहरगंज बाईपास के पास हुईगाजीपुर से वाराणसी जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गईदुर्घटना में कार में सवार वाराणसी के पक्की बाजार कचहरी मकबूल आलम रोड निवासी महताब (45) की मौत हो गई एवं उनका साथी शनि घायल हो गयासीएचसी से उपचार के बाद घायल शनि की हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया गयामहताब की मौत की सूचना पर बिलखते हुए स्वजन सीएचसी पहुंचेवह चालक थापत्नी रानी व तीन संतान हैवह तीन भाइयों सबसे बड़ा थादूसरी घटना बुधवार की सुबह पियरी बाजार में हुईभुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के परसुपुर चौरा (बूढ़ानपुर) निवासी अनिल कुमार (32) अपनी गर्भवती पत्नी कंचन (28) को पियरी गांव स्थित उसके मायका लेने आया थापत्नी कंचन एवं पुत्र अयांश (4) को लेकर अनिल कुमार पियरी गांव से ज्योंही फोरलेन पर चढ़ा, वाराणसी की तरफ जा रही बस ने बाइक में धक्का मार दियादुर्घटना में कंचन की मौके पर ही मौत हो गईघायल अनिल एवं उसके पुत्र अयांश को सीएचसी ले आया गया, यहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने दोनों को वाराणसी रेफर कर दियावाराणसी ले जाते समय अयांश की मौत हो गईउधर दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया एवं उच्चाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगेसूचना पर एसडीएम डापुष्पेंद्र पटेल एवं सीओ शेखर सेंगर पहुंचे और लोगों को समझाकर किसी तरह जाम खत्म करायाएसडीएम ने भरोसा दिया कि बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी एवं मृतका के परिवार को नियमानुसार सहायता प्रदान कराई जाएगी.

दो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में सराफ की मौत, बाइक फूंकी

शादियाबाद : थाना क्षेत्र के युसफपुर तिराहे के पास मंगलवार की देर शाम दो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में 60 वर्षीय सुभाष चंद्र वर्मा निवासी मनिहारी की मौत हो गईटक्कर मारने के बाद दूसरी बाइक सवार वाहन छोड़कर फरार हो गयाआक्रोशित लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल में आग लगा दीदेखते-देखते मोटरसाइकिल जलकर राख हो गईसुभाष चंद्र वर्मा की नसीरपुर चट्टी पर आभूषण की दुकान हैवह रोज की भांति मंगलवार की शाम अपनी दुकान बंद के गांव मनिहारी जा रहे थेहंसराजपुर बाजार के आगे युसफपूर तिराहे के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बुरी तरह घायल हो गएआसपास के लोग उन्हें पीएचसी मनिहारी ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दियाथाना प्रभारी विरेन्द्र कुमार बरवार ने बताया कि पुत्र हरिकेश वर्मा की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैउनके चार पुत्र हैपत्नी मालती देवी का रो रोकर बुरा हाल हैसुभाष चंद्र वर्मा ने हेलमेट नहीं लगाया थाइस वजह से उसके सर में गंभीर चोट आई थी.

बहन को दवा दिलाने जा रहे भाई को डंपर ने कुचला, मौत

देवकली: गाजीपुर- वाराणसी फोरलेन के देवकली पुल पर डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे कल्लू शिल्पकार (पत्थरकूट) की मौत हो गईहादसे की वजह से आधा घंटा मार्ग जाम रहादेवकली निवासी कल्लू शिल्पकार अपनी बहन मालती को बाइक से लेकर सैदपुर दवा लेने जा रहा थागाजीपुर की ओर से आ रहे डंपर ने पीछे से टक्कर मार दीटक्कर के बाद बाइक सवार कल्लू गिर गए और डंपर सिर को कुचलते हुए फरार हो गयारामपुर माझां के थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और आवागमन चालू करायापत्नी बुच्ची देवी व चार बेटे व दो बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है.