वाराणसी (ब्यूरो)आइएमएस बीएचयू में कार्डियोलाजी विभाग के अध्यक्ष प्रोओमशंकर का अनशन के नौवें दिन रविवार को आक्रोश बढ़ गयाबीएचयू के छात्रों ने प्रोफेसर के समर्थन में राजाराम हास्टल से बेड निकालकर सड़क पर प्रदर्शन कियाकहा कि मरीजों के लिए बेड चिकित्सा अधीक्षक को दान करेंगेपीजी के छात्रों ने बताया कि मरीजों के लिए मांगें जायज हैं, इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन मरीजों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा हैचेतावनी दी कि यदि जल्द ही मांगें नहीं मानी गईं तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा.

रोजाना बढ़ रही संख्या

अनशन का समर्थन करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैराजनीतिक दलों, शिक्षकों, सामाजिक संस्थानों के पदाधिकारियों और छात्रों ने समर्थन देते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से मांगों पर कार्रवाई करने के लिए कहा हैडाओमशंकर 11 मई से अनशन पर हैं, उनका कहना है कि आइएमएस निदेशक ने आठ मार्च 2024 को निर्देश दिया था कि हृदय रोग के मरीजों के लिए सुपरस्पेशियलिटी ब्लाक का पूरा चौथा तल और पांचवें तल पर निर्धारित जगह दिया जाए लेकिन अब वह अपनी बातों से मुकर रहे हैंवह बेडों का गणित समझाकर मांगों से भटका रहे हैंयह गलत हैएमएस को हटाने की मांग पर बीएचयू प्रशासन खामोश हैदोनों मांग पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा.

सोशल मीडिया पर हो रही किरकिरी

बीएचयू अस्पताल का ये मुद्दा वाराणसी हॉस्पिटल्सकैम के हैशटैग से शनिवार को एक्स हैंडल पर 4 घंटे तक नंबर 1 ट्रेंडिंग बना रहाइससे बीएचयू अस्पताल की न सिर्फ बनारस बल्कि देशभर में किरकिरी हो रही हैइधर प्रोओम शंकर का कहना है, अब तो दिन हो या रात, हर समय अपनी ओपीडी में ही पड़ा रहता हूंयहां पर हर वक्त मरीजों का आना-जाना लगा रहता हैआंदोलन को सपोर्ट और इलाज कराने वालों के लिए फोन पर भी 24 घंटे उपलब्ध हूंप्रोओमशंकर का दावा है कि 9 दिनों तक अनशन करते हुए उन्होंने 1000 से ज्यादा मरीजों का इलाज कर दियासाथ ही, इनके अंडर में कंसल्टेंट ने 50 मरीजों की एंजियोप्लास्टी सर्जरी भी कीउनका कहना है कि इस बीच न तो इलाज रुका और न ही सर्जरी.