वाराणसी (ब्यूरो)गाजीपुर शहर कोतवाली के कपूरपुर शहरी निवासी दहेज लोभी परिवार ने विवाहिता को प्रताडि़त करने की सभी सीमा लांघ दीविवाहिता को न सिर्फ कमरे में बंद करके रखते थे, बल्कि कभी-कभार ही उसे खाना-पानी भी देते थेमायके वालों से भी बात नहीं करने देतेआशंका होने पर विवाहिता के पिता अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचे तो अपनी पुत्री को दिए जा रहे यातना को देखकर वह दंग रह गयातत्काल उसे बंद कमरे से मु1त कराने के साथ ही शहर कोतवाली में पति, सास, ससुर, जेठ व जेठानी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की

सैदपुर के खजुरा गांव निवासी श्याम नारायण राम ने अपनी पुत्री सोनी की शादी दो मार्च 2020 को शहर कोतवाली के कपूरपुर शहरी निवासी लुटावन राम के पुत्र अनिल कन्नौजिया के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ की थीअपने हैसियत के अनुसार दहेज भी दियाउन्होंने बताया कि उसकी पुत्री दस माह से अपने ससुराल में पति व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रह रही थीआए दिन उसकी सास राधिका देवी, ससुर लुटावन राम, जेठ अशोक कन्नौजिया व जेठानी सोनम कन्नौजिया दहेज के लिए प्रताडि़त करते थेबीते फरवरी माह से सोनी से उसके मायके वालों से बात नहीं हुई थीजब भी कोई काल करता था तो ससुराल वाले बात नहीं कराते थेदो मई को श्याम नारायण राम अपने साले झुल्लन राम के साथ अपनी पुत्री के ससुराल पहुंचेसास राधिका से अपनी पुत्री के बारे में पूछा तो किसी ने कुछ नहीं बतायातभी सोनी एक कमरे से चीखने-चिल्लाने लगीआवाज सुनकर कमरे पास पहुंचकर देखे तो उसमें बाहर से ताला बंद थाआस पास के लोगों के सहयोग से ताला तोड़कर उन्होंने अपनी पुत्री को बाहर निकालासोनी ने बताया कि सास, ससुर, पति, जेठ व जेठानी इसी कमरे में उसे बंद किए थेकभी-कभार ही खाना-पानी देते हैंकमरे से बाहर नहीं आने देते थेसब लोग मिलकर उसे मारते-पीटते हैं और कहते हैं कि अपने मायके से पांच लाख रुपये लाओ नहीं तो तुमको ऐसे ही रखेंगेश्याम नारायण अपनी पुत्री को लेकर कोतवाली पहुंचे और एफआइआर दर्ज करायाकोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही हैदोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी