वाराणसी (ब्यूरो)मीरजापुर में पत्नी की विदाई न होने से क्षुब्द युवक ने पहले पत्नी का गला रेता फिर फांसी लगाकर जान दे दीघटना मध्य प्रदेश से सटे पडऱी क्षेत्र के देवाही गांव स्थित पहाड़ा स्टेशन के पास की हैघटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश कुमार सिंह, सीओ सदर मंजरी राव दलबल के साथ मौके पर पहुंच गएपुलिस ने वारदात में प्रयु1त चाकू बरामद कर लिया है

देवाही गांव के शेषमनी ने अपनी पुत्री रेनू की शादी वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश के रीवा जिले के शाहपुर क्षेत्र स्थित धर्मापुर गांव के सूर्यभान से की थीशादी के बाद रेनू तीन बार ससुराल गई थी, इसके बाद नहीं गईरेनू के स्वजन के मुताबिक उसका पति सूर्यभान उसे मारता पीटता था और घंटों तक कमरे में बंद रखता थाबेटी की तकलीफ देख शेषमनी उसे ससुराल जाने से रोक दियाकरीब चार वर्ष से रेनू मायके में रह रही थीइस दौरान सूर्यभान कई बार रेनू को लाने के लिए ससुराल गया, लेकिन रेनू के स्वजन ने विदाई नहीं कीइससे वह नाराज था

पंचायत में रेनू ने साथ जाने से कर दिया था इन्कार

रविवार की सुबह भी सूर्यभान ससुराल देवाही पहुंचा और रेनू की विदाई के लिए शेषमनी से कहा, लेकिन स्वजन ने मना कर दियाबाद में इसको लेकर पंचायत भी हुईपंचायत में भी रेनू ससुराल जाने को तैयार नहीं हुईइससे सूर्यभान और नाराज हो गयावह रेनू के घर के बाहर जाकर बैठ गयारेनू की छोटी बहन रितु व पिता शेषमनी भी बाहर बैठे थे, जबकि रेनू घर के अंदर थीजैसे ही रेनू की छोटी बहन रितु दुकान पर सामान लेने गई और पिता भी दूसरे काम के लिए निकले तभी सूर्यभान मौका पाकर कमरे में घुस गयावहीं अंदर से दरवाजा बंद कर लियाइसके बाद रेनू के ऊपर चाकू से हमला कर दियाउसने रेनू का गला रेत दियाउसकी मौके पर ही मौत हो गईइसके बाद सूर्यभान ने उसी कमरे में लगे पंखे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा लीस्वजन जब तक दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थीपुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि सूर्यभान अपने साथ चाकू लाया थारेनू के पिता मजदूरी करते हैंरेनू तीन बहनों व दो भाइयों में दूसरे नंबर पर थीउसे कोई संतान नहीं थी