वाराणसी (ब्यूरो)सेंट्रल जेल में कैदी भजन सुनकर अपनी दिनचर्या की शुरुआत कर सकेंगे तो दोपहर में भोजन से पूर्व उन्हें फरमाइशी गाने भी सुनाए जाएंगेसंस्था इंडिया विजन फाउंडेशन ने इसके लिए कारागार में आठ साउंड बाक्स और कमांड रूम बनाया हैकारागार के 33 बैरक में निरुद्ध एक-एक बंदियों के कानों तक तराने पहुंचाने के लिए जेल प्रशासन ने अपने 20 लाउडस्पीकर भी कमांड रूम में जोड़ दिया हैसचिव जिला विकास प्राधिकरण और एडीजे विजय विश्वकर्मा ने जेल रेडियो के कमांड रूम का शुभारंभ किया और बंदियों को इसकी शुरुआत के उद्देश्य बताए.

अवसाद से उबारने का प्रयास

जेल अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र ने बताया कि कैदी यहां अपने जुर्म का पश्चाताप करने आते हैंअधिकांश कैदी अपनों से दूर रहने के कारण अवसाद में चले जाते हैंअवसाद से उबारने के लिए केंद्रीय कारागार में जेल रेडियो की शुरुआत की गई हैइसकी सुविधाओं को जेल परवाज नाम दिया गया हैतड़के साढ़े पांच बजे जेल खुलने पर भजन बजाया जाएगासुबह आठ से दिन में 11 बजे तक कैदियों को फरमाइशी गाने सुनाए जाएंगेफरमाइश जानने के लिए बैरक में रजिस्टर भेजा जाएगाइसी अवधि में प्रेरक कहानियां भी सुनाई जाएंगी, जिससे बंदी सकारात्मक बदलाव हो सके

व्यायाम को करेंगे प्रेरित

योग से होने वाले लाभ बताकर व्यायाम करने को प्रेरित किया जाएगाशाम को भजन संध्या का दौर चलेगाबंदी कमांड रूम में परफारमेंस भी दे सकेंगेफाउंडेशन की निदेशक मोनिका ने बताया कि छह जेलों में पहले से चल रहा जेल रेडियो सफल हैबंदियों में सकारात्मक बदलाव आया हैकारागार के तीन कैदियों अमरेंद्र, गोली और मुकेश कमांड रूम के आपरेशन के लिए प्रशिक्षित किया गया हैजेलर सूबेदार यादव, डिप्टी जेलर अखिलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे