वाराणसी (ब्यूरो)मऊ नगर अंतर्गत बड़ागांव में अब्बास अलमदार की मजार के समीप शनिवार की दोपहर में 40 वर्षीय महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी गईइस दौरान बेटे ने मां को बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सकाहत्या का आरोप महिला के पति पर लगाया गया हैमृतका की मां ने आरोपित दामाद पर पुत्री की हत्या करने व संजीदा, सलमान एवं अब्बास अली के ललकारने पर उसे जान से मारने का आरोप लगाया हैसाथ ही पुलिस को तहरीर दी हैउधर, आरोपित पति मुंतजिर मेंहदी उर्फ मांझी मौके से भाग गया हैपुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई हैपुलिस आरोपित की तलाश में हर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है

मृतका की मां ताहिरा के अनुसार बड़ागांव के नीमतले निवासी हैदर अब्बास की पुत्री अमीनतुल जहरा का निकाह लगभग 19 वर्ष पूर्व बड़ागांव धोबी टोला निवासी गुलाम हैदर के पुत्र मुंतजिर मेंहदी उर्फ मांझी संग हुआ थामुंतजिर मेंहदी उर्फ मांझी ढाई वर्ष पहले कुवैत से आया थाकुछ दिनों तक दंपती के बीच संबंध सामान्य रहाआरोप है कि लेकिन बीते एक वर्ष से पति, सास, देवर उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगेइसके चलते महिला अपने मायके में रहने लगीयहां पर वह महमूद ताल क्षेत्र में अपना अलग से मकान बनवा रही थीशनिवार को वह अपने बड़े पुत्र मेराज संग निर्माणाधीन मकान से वापस आ रही थीआरोप है कि जब वह अब्बास अलमदार की मजार के समीप पहुंची तभी पति ने उस पर चाकू से वार करना प्रारंभ कर दियाइस दौरान बेटा मेराज अपनी मां को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सकावारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग निकलाआसपास के लोगों की मदद से बेटे ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दियामौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियावहीं, मामले की जांच में जुट गई है

-------------------------------------------

पुलिस अधीक्षक ने आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार करने के दिए निर्देश

वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक इला मारन अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अवलोकन कियासाथ ही पड़ोसियों से पूछताछ के बाद कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह को आरोपित पति की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिएअपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, सीओ दिनेश दत्त मिश्रा व कोतवाली प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कांच की टूटीं चूडिय़ां बरामद कीघटनास्थल पर संघर्ष के भी निशान मिले हैं

मां की हत्या से चार बच्चे हुए अनाथ

मृतका अमीनतुल जहरा की हत्या के बाद उसके चारो नाबालिग बच्चे अब अनाथ हो गए हैंमृतका का बड़ा पुत्र मेराज हैदर 17 वर्ष का है, दूसरा बेटा 15 वर्ष का हैउसकी बड़ी पुत्री की उम्र 12 वर्ष है, वहीं छोटी अभी मात्र छह वर्ष की हैबहरहाल अब इन चारो बच्चों के लालन पालन का दायित्व ननिहाल पक्ष को निभाना होगा