वाराणसी (ब्यूरो)पावर सिटी में प्लास्टिक कारोबारी के लापता का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैपांच दिन के बाद भी प्लास्टिक कारोबारी डाबर बेग का कोई पता न चलने पर अब व्यापारियों ने आंदोलन करने का मूड बना लिया हैव्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 14 मई तक प्लास्टिक कारोबारी का पता नहीं चलता है सभी व्यापारी कारोबार बंद कर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेेंगे.

7 मई से लापता है कारोबारी

वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि काली महाल के रहने वाले डाबर बेग पिछले 7 मई को लापता हुए थेउनकी स्कूटी मुगलसराय स्टेशन के पास मिली थीउनके लापता होने की सूचना पुलिस कमिश्नर समेत थाना में दी गयी हैलापता होने के बाद पांच दिन भी अब तक कोई पता नहीं चला हैइसके चलते उनके परिवार का बुरा हाल है

अपहरण की आशंका

डाबर बेग के भाई जावेद अहमद ने कहा कि मेरे भाई के अपहरण की आशंका हैथाने का दौड़ लगाते-लगाते थक गए हैप्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से कारोबारी लापता हो जा रहा है पुलिस कुछ नहीं कर पा रही हैयह हैरान करने वाली बात हैइसको लेकर सभी कारोबारी आक्रोश में हैव्यापारियों ने कहा कि 14 मई तक प्लास्टिक कारोबारी का पता नहीं चलता है तो सभी व्यापारी सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगेआक्रोश व्यक्त करने वालों में महामंत्री कवींद्र जायसवाल, नूर एहसान, मनीष गुप्ता, संजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, आशिफ शेख, प्रिया अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता, नावेद, विकास गुप्ता, जावेद भाई जमशेद, आसिफ, शमशेर भाई शामिल है.