वाराणसी (ब्यूरो)मामा के घर अमनी (मिर्जामुराद) गांव जाने की बात कहकर 10 मई को घर से निकले मोकरमा (कपसेठी) गांव निवासी 23 वर्षीय विकास पटेल कपसेठी क्षेत्र के ही बरकी गांव के निकट सड़क किनारे अचेत पड़े मिलेग्रामीणों की सूचना पर सेवापुरी पुलिस घायल युवक को पहले कछवां रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराई, जहां हालत बिगडऩे पर रोहनिया के हेरिटेज अस्पताल ले जाया गया लेकिन बच नहीं सकाइकलौते बेटे को खोकर मां रेनू देवी बिलख रही थीं, जबकि पिता तूफानी पटेल टूट जाने के कारण खामोश पड़े थे.

सेवापुरी थाना प्रभारी राजीव कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि 11 मई को उनको ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि बरकी गांव के पास सड़क किनारे एक युवक बेहोश पड़ा हैमैं वहां पहुंचा तो युवक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर स्वजन को सूचना देते हुए युवक को भर्ती कराया गया थासोमवार को 13 मई को युवक की मौत हो गईयुवक ने बताया था उसके ऊपर एक लाख रुपये का ऋण है, जिसकी वसूली को बार-बार फोन किए जाने से परेशान हूंबताया कि शव का पोस्टमार्टम हुआ है, रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर सभी ङ्क्षबदुओं पर जांच की जाएगीउधर विकास के 10 मई को ननिहाल नहीं पहुंचने की जानकारी होने पर स्वजन ने गुमशुदगी दर्ज कराई थीविकास मुंबई में नौकरी करता था, जो इन दिनों छूट गई थीमृतक की बाइक भी मिर्जामुराद में मिलीमृतक के ऋण लेने से स्वजन अनभिज्ञ हैं