वाराणसी (ब्यूरो)मऊ में बाइक सवार तीन बदमाशों ने सोमवार को स्टेट बैंक के कर्मचारी ५४ वर्षीय सूर्यनाथ यादव को गोली मार दी। गोली लगने से सूर्यनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वारदात कठघरा महलू के करीब हुई।

दोहरीघाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर निवासी सूर्यनाथ यादव बाइक से बैंक जाने के लिए घर से निकले। वह जैसे ही कठघरा महलू के पास पहुंचे तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगते ही सूर्यनाथ बाइक से नीचे गिर पड़े। इस बीच मौका पाकर बाइक

सवार बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल बैंककर्मी को इलाज के लिए फतहपुर मंड़ाव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घायल बैंक कर्मी ने बताया कि उनका पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। स्वजन ने बताया कि सूर्यनाथ सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद स्टेट बैंक आफ इंडिया में बतौर कैशियर के रूप में कार्य कर रहे थे। पुलिस इस मामले को पत्नी के साथ चल रहे विवाद के साथ ही आशनाई से भी जोड़कर देख रही है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच चल रही है। क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही घटना का राजफाश करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।