वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी समेत आसपास के जनपदों में एक जून को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए पुलिस महकमा पूरी तरह से तैयार है। 16 मार्च से चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद वाराणसी कमिश्नरेट व जोन की पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कीअवैध शस्त्र-कारतूस की बरामदगी, शस्त्र जमा कराने, मादक पदार्थ पर पाबंदी, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी, गैंगस्टर में गिरफ्तारी समेत चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर पाबंद कार्रवाई की गईवाराणसी से लेकर चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, मऊ, आजमगढ़ व बलिया में हुई पुलिसिया कार्रवाई में चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैंसबसे अधिक कार्रवाई चुनाव प्रभावित करने वाले कुल 3,28,088 लोगों को धारा-116-3 के तहत पाबंद किया गया हैआजमगढ़ में 70482, जौनपुर में 54839, गाजीपुर में 43612 व वाराणसी में 31266 व्यक्ति पुलिस निगहबानी में रहेंगे.

थानावार टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की नजर

लोकसभा चुनाव के दौरान शहर की सिक्योरिटी फुलप्रूफ होगीइसके मद्देनजर वाराणसी में कमिश्नेट पुलिस लगातार एक्शन मूड में हैपुलिस ने धारा 116 3 के तहत 31266 व्यक्तियों को पाबंद किया गया हैधारा 151 के तहत 1452 व्यक्तिों पर कार्रवाई की गई। 7376 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए। 164 अपराधियों पर गुंडा एक्ट व गैंगस्टर लगाया गयाफरार अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी होगीथानावार टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटरों के क्रियाकलापों पर नजर रखी जा रही हैरहेगीमादक पदार्थों की बिक्री और उनके प्रयोग पर प्रभावी कार्यवाही के लिए घाटों पर पुलिस बल तैनात होंगेऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा, महत्वपूर्ण चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगेथानों में कंट्रोल रूम बनाकर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाएगीशहर में अगर ट्रैफिक जाम हुआ तो संबंधित थानेदार जिम्मेदार होंगे.

अवैध मादक पदार्थ पर कार्रवाई

कमिश्नरेट पुलिस व जोन की पुलिस ने पिछले एक महीने के दौरान अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर जमकर अंकुश भी लगाया हैइस दौरान 57 तस्करों को गिरफ्तार किया गयाइनके पास से 124.094 किग्रा गांजा, 0.268 किग्रा हेरोइन व 0.268 किग्रा अन्य मादक पदार्थ बरामद किया गया। 268 व्यक्तियों के पास से 4303 लीटर अवैध देशी शराब व 90.81 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गईअवैध शस्त्र/कारतूस की बरामदगी भी हुई, जिसमें 61 शस्त्र व 66 कारतूस शामिल हैं.

थानों पर शिकायतों का होगा निस्तारण

थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से होगाअब शिकायतों की कम्प्यूटर में फीडिंग और फरियादियों को कार्यवाही से अवगत कराया जाएगाआम जनमानस से पुलिसकर्मी शालीनतापूर्वक व्यवहार करेेंगेकिसी प्रकार के दुव्र्यवहार की शिकायत मिलने पर पुलिसकर्मी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगीवाराणसी आने वाले पर्यटकों के साथ किसी प्रकार की घटना घटित न हो, पर्यटन के दृष्टिगत महत्वपूर्ण मंदिर, घाटों व बाजारों में भीड़ की आड़ में अपराध कारित करने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कहां कितनी कार्रवाई

31266 वाराणसी

54839 जौनपुर

43612 गाजीपुर

18630 चंदौली

70482 आजमगढ़

7973 मऊ

34454 बलिया

26368 मिर्जापुर

23057 सोनभद्र

17407 भदोही

कुल 3,28,088

लोकसभा चुनाव को लेकर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया गया हैअपराध समीक्षा करने के बाद थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैंएक महीने के दौरान पुलिस की ओर से अपराध पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई भी हुई है.

पीयूष मोर्डिया, एडीजी जोन, वाराणसी