वाराणसी (ब्यूरो)सोनभद्र जनपद में रविवार की रात हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। करमा में बाइक सवार तीन मौसेरे भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी तो कोन में बाइक सवार कूड़ेदान से टकरा गया। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

करमा/रामगढ़ : क्षेत्र के करनवाह माइनर के पास रविवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार मझिगांवां गांव निवासी अजय प्रकाश भारती की मौत हो गई जबकि सजौर गांव निवासी गोविंद और धर्मदासपुर गांव निवासी महेश गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों आपस में मौसेरे भाई हैं। मृतक के छोटे भाई अमित कुमार भारती ने बताया कि अजय प्रकाश रविवार को दोपहर राबर्ट्सगंज के सजौर गांव में मौसी के घर गया था। वहां से दो और मौसी के लड़के गोविंद व महेश के साथ करमा थाना क्षेत्र के किसी गांव में किसी मित्र के यहां तिलक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। रविवार की रात अज्ञात वाहन से उनकी बाइक टकरा गई। उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां अजय की मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में वह सबसे बड़ा था और शनिवार को ही घर आया था। वह स्वतंत्र बिड़ला प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंस कंपनी रेणुकूट में कार्य करता था और अविवाहित था। वह सोमवार को रिश्ते में लगने वाली बहन की बेटी का तिलक चढ़ाने राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अमौली गांव से अहरौरा जाने वाला था।

कोन : क्षेत्र के ग्राम कुड़वा के तुमिया टोला में रविवार की रात तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर आगे जा रही मोटरसाइकिल में टक्कर मारते हुए कूड़ेदान से टकरा गई। इससे चालक तुमिया टोला निवासी महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उसे कोन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।