वाराणसी (ब्यूरो)लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले पैसेंजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी हैटूरिज्म सिटी होने के कारण बीते 8 माह में 17.25 लाख पैसेंजर्स ने वाराणसी से उड़ान भरीपिछले एक साल में 31.5 परसेंट पैंसेजर्स की संख्या में इजाफा हुआ हैएयर ट्रैफिक को देखते हुए समर शेड्यूल के तहत एक मार्च से वाराणसी एयरपोर्ट से इंदौर, जयपुर और आजमगढ़ से लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी

एयरपोर्ट ने बढ़ाई फैसिलिटी

एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि हवाई सेवाएं कोरोना संकट के दौर से बाहर निकल चुकी हैं। 2021 2022 के मुकाबले 2023 में भी यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ी हैजो लोग पहले ट्रेन के एसी-1 व एसी-2 कोच में सफर करते थे, वे अब हवाई जहाज से यात्रा करने लगे हैंइसको देखते एयरपोर्ट प्रशासन ने फैसिलिटीज बढ़ाई हैं

लगातार बढ़ रहे पैसेंजर्स

एयरपोर्ट अॅथारिटी ने ट्विटर अकाउंट से यह आंकड़ा देते हुए प्रसन्नता जाहिर की है कि काशी विश्वनाथ बनने के बाद टूरिस्टों की संख्या में काफी इजाफा हुआ हैएयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया ने लिखा है कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी दुनियाभर से पर्यटकों व श्रद्धालुओं को अट्रैक्ट करती है.

फ्लाइट कम, पैसेंजर ज्यादा

कोरोना काल से पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 86 विमानों का आवागमन होता था, लेकिन कोरोना काल के बाद वर्तमान में एयरपोर्ट पर 64 विमानों का आवागमन हो रहा हैविमान कम हैं, लेकिन यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है

ट्रेन जैसा फेयर

ट्रेन के सेकेंड एसी में अहमदाबाद का किराया लगभग 2500-3000 है और 30-36 घंटे का समय लगता हैजबकि वाराणसी से अहमदाबाद का सामान्य किराया 4500 के कऱीब हैट्रेन में 30-36 घंटे की यात्रा के दौरान लगभग एक से डेढ़ हज़ार खाने पीने में खर्च हो जाते हैंइस हिसाब से विमान किराया कम है और समय भी कम लगता हैजो लोग पहले परिवार सहित ट्रेन के एसी-1 या फिर एसी-2 कोच से यात्रा करते थेवे अब विमान से उड़ान भर रहे हैं.

मार्च से इंदौर के लिए उड़ान

एयरपोर्ट अधिकारियों की मानें तो 1 मार्च से इंदौर के लिए सीधे हवाई सेवा मिलेगीअभी मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, भुवनेश्वर, लखनऊ, पूना, गोवा और चेन्नई के लिए उड़ान भरी जाती हैइसके अलावा मार्च के फस्र्ट वीक से आजमगढ़ से भी हवाई यात्रा शुरू की जाएगीआजमगढ़ एयरपोर्ट से लखनऊ की सेवा शुरू होने जा रही है.

टोटल फ्लाइट

64

कहां के लिए कितनी फ्लाइट

- मुंबई - 7

- दिल्ली- 8

- कोलकाता - 3

- बेंगलुरू - 6

- हैदराबाद - 3

- भुवनेश्वर- 1

- लखनऊ- 1

- पूना - 1

- गोवा- 1

- चेन्नई- 1

1 मार्च से इंदौर की सेवाएं शुरू की जाएगीइसके अलावा आजमगढ़ से लखनऊ की भी हवाई सेवाएं शुरू होगीतैयारियों को फाइनल टच दिया जा रहा है

पुनीत गुप्ता, एयरपोर्ट डायरेक्टर

एक नजर में पैसेंंजर

जून- 1,85,272

जुलाई- 1,80,253

अगस्त- 2,10,000

सितंबर - 2,37,747

अक्टूबर- 2,40,532

नवंबर-2,60,981

दिसंबर- 1,90,590

जनवरी 2024- 2,20,372