- सीएम दस जून को वरुणा कॉरीडोर मॉडल का करेंगे इनॉगरेशन

-वरुणा नदी के पश्चिम में भी शुरू हुआ ड्रेजिंग का काम

VARANASI

अगले एक महीने में वरुणा कॉरीडोर का निखरा हुआ रूप दिखने लगेगा। कॉरीडोर के मॉडल का दस जून को सीएम अखिलेश यादव इनॉगरेशन करने आ रहे हैं। इसे देखते हुए कॉरीडोर के काम में काफी तेजी आ गयी है। मंगलवार को कचहरी पुल से डीएम आवास की ओर भी ड्रेजिंग का कार्य स्टार्ट कर दिया गया है। शास्त्री घाट के आसपास जियो शीट लगाने के काम में भी तेजी ला दी है।

कॉरीडोर का काम हुआ तेज

वरुणा के लिए काम करने वाली कंपनी यूपीपीसीएल के अधिकारी ने बताया कि क्0 जून तक वरुणा कॉरीडोर मॉडल पर तीन किलोमीटर ड्रेजिंग व जियो रिटेनिंग वॉल लगाने का काम दिखने लगेगा। जियो टेक्नोलॉजी रिटेनिंग वॉल बनाने के लिए खोदे गए दो मीटर गहरे गड्ढे में पानी आ जाने से परेशानी हो रही है। इसे निकालने के लिए शास्त्रीघाट के सामने पंप लगाकर पानी निकाला भी जा रहा है।