-वरुणा किनारे ग्रीन बेल्ट में अब तक हुआ 542 भवन का सर्वे

-बिना नक्शा पास कराए बनाये गए हैं 80 फीसदी भवन

VARANASI

वरुणा कॉरीडोर में बाधक बने अवैध निर्माण के सर्वे में सामने आया है कि नदी किनारे बने 80 फीसदी निर्माण कार्य अवैध हैं। वीडीए की ओर से कराये जा रहे सीमांकन में ये सच सामने आया है कि वरुणा किनारे के भ्0 मीटर एरिया में 80 फीसद भवनों का बिना नक्शा पास कराये निर्माण कराया गया है। सीमांकन के लिए दो टीमें बनायी गयी हैं, जो सर्वे कर रही है। मंगलवार को वरुणा किनारे आदिकेशव व नक्खी घाट तक सीमांकन का कार्य कराया गया। वीडीए सचिव एमपी सिंह ने बताया कि सर्वे में जिन भवन के नक्शे नहीं मिले हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करायी जाएगी।

सिटी साइड में ख्क्0 का सर्वे

वरुणा किनारे सर्वे के लिए बनी टीम के जेई आरएस चौधरी व टीम के अन्य लोगों ने पुराना पुल से सर्वे शुरू किया। आदिकेशव घाट तक करीब भ्भ् बिल्डिंग का सर्वे हुआ। वहीं इमिलिया घाट से आदिकेशव घाट तक फ्फ्ख् भवनों का सर्वे किया गया। सिटी साइड में सहायक अभियंता बीके गुप्ता की टीम ने चौकाघाट से नक्खी घाट तक सीमांकन कराया। बुद्ध विहार कालोनी और वरुणा पुल के आसपास बनी कुछ बिल्डिंग को छोड़ दिया जाए तो ज्यादातर बिना नक्शा पास कराए ही बनी हैं। वहीं सिटी साइड एरिया में अब तक ख्क्0 भवनों का सर्वे हुआ है।