वाराणसी (ब्यूरो)निकाय चुनाव में नाम वापसी के बाद मेयर और वार्डों में प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई हैवाराणसी नगर निगम के पांच जोन में कुल 100 वार्ड हैंइन वार्डों से पार्षद चुने जाने के लिए कुल 690 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, लेकिन नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में कुल 636 प्रत्याशी डटे हैंजिला प्रशासन की ओर से जारी सूची में कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई हैबनारस का वरुणापार जोन हर मामले में आगे हैसबसे अधिक वार्ड 27 में सर्वाधिक 236 प्रत्याशियों ने नामांकन किया और सबसे ज्यादा 27 ने पर्चा वापस ले लियाइसी तरह हर मामले कोतवाली जोन सबसे कमजोर हैइसमें कुल वार्ड 8, 37 नामांकन और 3 नाम वापसी

अंतिम सूची जारी

जिला प्रशासन की ओर से पार्षद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की गई हैइसमें वरुणापार के बाद दूसरे नंबर पर भेलपुर जोन हैयहां कुल वार्डों की संख्या 25 हैइसके लिए 187 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, लेकिन 11 लोगों ने नाम वापस ले लियातीसरे नंबर दशाश्वमेध जोन है, जहां 22 वार्ड, 132 नामांकन और 7 नाम वापसीदशाश्वमेध के बाद आदमपुर में कुल वार्ड 18 हैंइसके लिए 91 प्रत्याशियों ने दावेदारी ठोंकी थी, लेकिन समर्थन में 6 ने नाम वापस ले लिया

रामनगर के रामपुर में सबसे ज्यादा प्रत्याशी

नगर पालिका परिषद, रामनगर को इस बार नगर निगम में शामिल कर दिया गया हैयहां के 25 वार्ड को तीन में समेट दिया गया हैयही वजह है कि निकाय चुनाव में रामनगर के वार्डों में सबसे अधिक नामांकन हुए हैं, जिसमें रामपुर में सर्वाधिक 15, लोढ़ान में 14 और गोलाघाट में 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है, लेकिन किसी ने पर्चा वापस नहीं लिया

आदमपुर के घसियारी टोला में सबसे कम

अधिकतर वार्डों में प्रत्याशियों की संख्या पांच से कम नहीं है, जिसमें प्रमुख दल भाजपा, सपा, कांग्रेस व बसपा के प्रत्याशी है, लेकिन पूरे 100 वार्डों में आदमपुर का घसियारी टोला है, जहां मात्र दो प्रत्याशी हैइसके बाद बिंदुमाधव, बागेश्वरी देवी, ओमकालेश्वर, गोलादीनानाथ, तुलसीपुर समेत छह वार्ड में तीन-तीन प्रत्याशी मैदान में हैं.

15 प्रत्याशी सबसे ज्यादा रामपुर वार्ड में

14 प्रत्याशी के बाद लोढ़ान दूसरे नंबर पर

2 प्रत्याशी वाला मात्र एक वार्ड घसियारी टोला

3 प्रत्याशियों वाले वार्ड बिंदुमाधव, बागेश्वरी देवी, ओमकालेश्वर, गोलादीनानाथ, तुलसीपुर

जोन के नाम, वार्ड, नामांकन, नाम वापसी

वरुणापार 27 236 27

आदमपुर 18 91 6

कोतवाली 8 37 3

दशाश्वमेध 22 132 7

भेलपुर 25 187 11