- वीडीए के मानस कैंप में 50 लाख का मिला राजस्व

VARANASI

वीडीए के मानस कैम्प में शुक्रवार को धन वर्षा हुई। नगर निगम में वीडीए की ओर से आयोजित 6वें मानस कैम्प में चार नक्शे पास किए गए और 55 मामलों की सुनवाई हुई। इस दौरान वीडीए को 50 लाख का राजस्व मिला।

चार नक्शे हुए पास

तीन महीने से वीडीए प्रशासन चार स्थानों पर मानस कैम्प लगा रहा है। इसमें मामलों की सुनवाई होने के साथ ही मौके पर नक्शों को पास कराया जा रहा है। वीडीए वीसी राहुल पांडेय के निर्देश पर शुक्रवार को नगर निगम के दूसरे मंजिल पर जोनल अधिकारी परमानंद यादव के नेतृत्व में मानस कैम्प लगाया गया। इस दौरान नगवां वार्ड से 11, आदमपुर से तीन, दशाश्वमेध से पांच, भेलूपुर से 13, चेतगंज से 9, चौक से पांच, कोतवाली से चार, जैतपुरा से पांच मामलों की सुनवाई हुई। दशाश्वमेध के एक, भेलूपुर-दो व नगवां-एक नक्शे पास हुए, जिनसे करीब 50 लाख का राजस्व मिला। भेलूपुर में एक ही नक्शे से 10 लाख व दशाश्वमेध से सात लाख जमा कराया गया। वहीं कई लोगों ने पैसा एडवांस में जमा किया। शाम पांच बजे तक सुनवाई व नक्शा पास कराने की प्रक्रिया जारी रही।