वाराणसी (ब्यूरो)राजकीय अलंकृत उद्यान कंपनीबाग में दो दिवसीय मंडलीय शाकभाजी, फल व पुष्प प्रदर्शनी-2024 का रविवार को स्टांप, न्यायालय शुल्क व पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल ने उद्घाटन कियाप्रदर्शनी में फूलों से बने राम मंदिर, विशाल शिवङ्क्षलग, भारत माता का चित्र आदि लोगों को खूब आकर्षित कर रहे थे.

दो हिस्सों में एग्जीबिशन

दो हिस्सों में हुई एग्जीबिशन के पहले भाग के तहत शाकभाजी, फल व फलों से संरक्षित पदार्थ को सम्मिलित किया गया हैवहीं, दूसरे भाग में गुलाब के कटे फूल, कटे मौसमी फूल, कलात्मक फूलों की सज्जा, डहेलिया, सदाबहार पत्ती वाले पौधे, कैक्टस, सकुलेन्ट््स, बोनसाई, वर्टिकल गार्डेन, रंगोली सम्मिलित हैंप्रदर्शनी में 198 प्रतिभागियों ने 2719 प्रदर्शों के साथ प्रतिभाग कियाप्रदर्शनी का सर्वोत्तम गुलाब 'ङ्क्षकग आफ द शोÓ 'क्वीन आफ द शोÓ कर निर्धारण किया जाना हैमंत्री ने प्रदर्शनी समिति द्वारा प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन किया

रात नौ बजे तक खुलेगी

26 फरवरी को सुबह नौ से रात नौ बजे तक यह प्रदर्शनी खुलेगीसंध्याकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगाकार्यक्रम में डॉसूर्यनाथ ङ्क्षसह चौरसिया, डॉएसके ङ्क्षसह, डाधर्मेंद्र कुमार ङ्क्षसह, डॉएमपी ङ्क्षसह, जिला उद्यान अधिकारी सुभाष कुमार, ममता ङ्क्षसह यादव, सीमा ङ्क्षसह, मनोज कुमार ङ्क्षसह, ज्योति कुमार ङ्क्षसह आदि मौजूद थे.