वाराणसी (ब्यूरो)बेमौसम बारिश से सब्जी की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। इसके चलते ठंड के मौसम में भी सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं। शहर के थोक सब्जी मार्केट पहडिय़ा मंडी के अलावा लमही, सुंदरपुर, राजातालाब, पचकोशी में बनारस व आसपास के किसान सब्जी लेकर नहीं आ रहे हैं। जो किसान आ रहे हैं वे मनमाना रेट मांग रहे हैं।


10 से 25 रुपये हुआ टमाटर
कुछ दिनों पहले तक टमाटर 10 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, अब इसकी कीमत 25 रुपये से 30 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। यही स्थिति मटर, गोभी, बैगन, शिमला मिर्च, गाजर, पत्ता गोभी समेत अन्य सब्जियों की है। हालांकि आलू के दाम में इजाफा नहीं है। आलू 12 से 15 रुपये किलो है।

सब्जी पहले अब
प्याज 25 35
टमाटर 20 30
आलू 15 15
मटर 30 40
बैगन 20- 35
खीरा 30 40
मूली 15 20
गोभी 20 42
शिमला मिर्च 50 60
धनिया 20 40
लेहसून 50 60
अदरक 30 40
सेम 20 30
पत्ता गोभी 20 30
गाजर 20 30
चुकंदर 20 25
नोट: रेट फुटकर मंडी में प्रतिकिलो रुपये है।