घोषणा के बाद शांत हुए छात्र
यूनिवर्सिटी के रेगुलर स्टूडेंट्स को इस साल से एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना है। 15 जनवरी तक इसे भरने की लास्ट डेट थी। वहीं 16 से 20 जनवरी तक लेट फीस 200 रुपये के साथ फॉर्म भरा जाना था। लेकिन स्टूडेंट्स इस बात पर भड़के हुए थे। उनका कहना था कि यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन फॉर्म व्यवस्था में काफी कमी है। इस वजह से अब तक काफी स्टूडेंट्स फॉर्म नहीं भर पाए हैं। ऐसे में लेट फी क्यों लिया जा रहा है? छात्रसंघ उपाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह और छात्र नेता विकास सिंह के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने जमकर नारे लगाये। इस बाबत रजिस्ट्रार साहब लाल मौर्या ने बताया कि रेगुलर स्टूडेंट्स एग्जाम का ऑनलाइन फॉर्म अब बिना लेट फीस के साथ 20 जनवरी तक भर सकते हैं।