- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में चल रही हैं परीक्षाएं

- 29 व 30 जुलाई की परीक्षाएं क्रमश: 11 व 12 अगस्त को होगी

राज्यस्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा के मद्देनजर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने 29 व 30 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ। सुनीता पांडेय के मुताबिक अब यह परीक्षाएं क्रमश: 11 व 12 अगस्त को होगी। उधर यूपी कॉलेज प्रशासन ने 30 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी है।

गाइडलाइन का पालन नहीं

बताते चलें कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 16 जुलाई से ही जारी है। परीक्षाएं वाराणसी सहित पांच जिलों के 162 केंद्रों चल रही है। वहीं कई केंद्रों पर कोविड-प्रोटोकाल की अनदेखी जारी है। परीक्षार्थियों की थर्मल स्कै¨नग तक नहीं हो रही है। यही नहीं कई परीक्षार्थियों के चेहरे से मास्क भी गायब है। परीक्षा छूटते ही शारीरिक दूरी धज्जियां उड़ जा रही है।

कुलपति ने लिया जायजा

कुलपति प्रो। आनंद कुमार त्यागी ने मंगलवार को विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। पीआरओ डॉ। नवरत्न सिंह के मुताबिक कुलपति ने सुधाकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महादेव महाविद्यालय सहित कई केंद्रों का दौरा किया।