-महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र प्रतिनिधि का चुनाव संपन्न

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के डॉ। विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर में छात्र प्रतिनिधि के चुनाव में विनय सोनकर प्रथम और पद्मनाभम मिश्रा द्वितीय प्रतिनिधि निर्वाचित हुए। इससे पहले वोटिंग रविवार की सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक चला। प्रथम परिसर प्रतिनिधि निर्वाचित विनय सोनकर को 901 वोट मिले। द्वितीय प्रतिनिधि पद्मनाभन मिश्रा को 552 वोट मिले। राहुल यादव को 516 वोट मिले। कुल 4339 में से 1593 विद्यार्थियों ने मतदान किया। 10 ने नोटा का प्रयोग किया तो 19 वोट अवैध पड़े।

आधे घंटे में काउंटिंग संपन्न

मतदान की प्रक्रिया चुनाव अधिकारी प्रो। रंजन कुमार व परिसर के डायरेक्टर प्रो। योगेंद्र सिंह की देखरेख में हुई। काउंटिंग दोपहर तीन बजे के बाद शुरू हुई, जो आधे घंटे में ही पूर्ण हो गई। निर्वाचित दोनों प्रतिनिधियों को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वीसी प्रो। टीएन सिंह ने शपथ दिलाई और सर्टिफिकेट दिया।