-बीते दिनों सपा नेता पर लगा था दरोगा को फोन पर धमकी देने का आरोप

VARANASI : काम में लापरवाही के आरोप में लाइन हाजिर हुए दरोगा रामशीष गौतम और सपा नेता राजकुमार जायसवाल के बीच चल रहा विवाद सोमवार को सिगरा थाने जा पहुंचा। सपा नेता पर आरोप है कि उन्होंने दरोगा को फोन कर उनकी जीभ काट लेने और लाइन हाजिर कराने की धमकी दी थी। जिसे दरोगा ने रिकॉर्ड कर लिया था। बाद में यह पूरा मामला व्हाट्सएप्प पर वायरल हो गया था। दो दिन पहले शुरू हुए इस विवाद के बाद सोमवार को उस समय एक नया मोड़ आ गया जब दरोगा ने सिगरा थाने में सपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के खिलाफ धमकी देने की तहरीर दी।

मचा है घमासान

सपा नेता राजकुमार जायसवाल के लल्लापुरा चौकी इंचार्ज रहे रामाशीष गौतम को धमकी दिये जाने का यह मामला काफी गर्मा गया है। दरोगा और सपा नेता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे से लेकर सत्ता पक्ष के लोगों में घमासान मचा हुआ है। मौका पाकर पार्टी के कई नेता सपा महानगर अध्यक्ष के विरोध में उठ खड़े गए हैं। साथ ही पार्टी के सीनियर लीडर ओपी सिंह व आरोपी नेता राजकुमार जायसवाल के बीच इस मामले को लेकर भी आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। जिसे लेकर सोमवार को पार्टी के वरुणापुल स्थित कार्यालय पर बैठक हुई, जिसमें कई पदाधिकारियों समेत पूर्व विधायक शामिल रहे और इस पूरे घटनाक्रम को शर्मनाक बताया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया की मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाये ताकि सच सामने आ सके।