वाराणसी (ब्यूरो)पीएम नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में वाराणसी में दोपहर एक बजे तक 39.25 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी हैयहां के वोटर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा हैअभी तक सिक्किम के राज्यपाल के साथ ही कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और डीएम अपना वोट दे चुके हैंइसके साथ ही पूर्वांचल के बलिया और गाजीपुर में भी काफी उत्साह से वोटिंग हो रही हैगाजीपुर में जम्मू काश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपना वोट डाल दिया हैगाजीपुर में दोपहर एक बजे तक 38.75 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी हैउधर, बलिया में इस समय तक 38.04 प्रतिशत वोटिंग हुई है

लक्ष्मण आचार्य ने की वोटिंग

सिक्किम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने रामनगर बूथ पर किया मतदानकमिश्नर कौशल राज शर्मा ने सपरिवार जेपी मेहता इंटर कॉलेज कचहरी पर मतदान कियाइस दौरान उन्होंने सभी से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग को कहाजिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम आज सपत्नीक कैंटोनमेंट बोर्ड क्षेत्र के कैंटोनमेंट बोर्ड मॉडल प्राइमरी स्कूल में बने माडल बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग कियाइस मौके पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, एडीजी पीयूष मोडिया व क्षेत्र के अन्य अधिकारियों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कियाजिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जरूर करें.

कंट्रोल रूम का दौरा

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतिम फेज (सातवें चरण) के तहत वाराणसी में आज हो रहे मतदान के सकुशल तथा शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रेक्षक, पुलिस कमिश्नर तथा जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया गयाइस क्रम में संचालित कंट्रोल रूम का दौरा करते हुए विधानसभावार पोलिंग आकड़े की जानकारी ली गयीनिरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक अमित सिंह नेगी, पुलिस प्रेक्षक संजय कुमार सैन, व्यय प्रेक्षक अजीत दान, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम (एफ/आर) वंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र नाथ पाल समेत निर्वाचन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

रमजान अली नजरबंद

कांग्रेस पार्षद दल के नेता गुलशन अली व पार्षद रमजान अली को पुलिस प्रशासन द्वारा नजर बंद किया गया हैभीषण गर्मी को देखते हुए वरुणा जोन मे चुनाव ड्यूटी पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को खाने के पैकेट के साथ-साथ ओआरएस, छाछ, दही, केला और पानी की बोतलें उपलब्ध कराई गईंइसके अतिरि1त सभी सेक्टर पुलिस अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में पानी की बोतलें, ओआरएस और दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं, ताकि किसी भी सुरक्षाकर्मी को निर्जलीकरण की समस्या न हो.

ईवीएम मशीन खराब

बेनिया बाग नगर निगम में शनिवार को मतदान के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग में उत्साह नजर आयामौसम कुछ सुहाना होने पर पुरुष एवं महिला मतदाताओं में उत्साह नजर आयावे वोटिंग शुरू होने के एक घंटे पहले ही सुबह 6 बजे पहुंच गएइनमें कईयों के ईवीएम में पहला मतदान करने की लालसा भी थीवो सुबह छह बजे ही लाईन में लग गये थेसात बजने के बाद भी मतदान शुरू नहीं होने पर लाईन में लगे मतदाताओं ने बीएलओ उषा देवी व भाजपा के पूर्व सभासद श्रीनाथ जायसवाल ने पीठासीन अधिकारी से बात करने पर बताया गया कि ईवीएम में कुछ खराबी आ गई हैदूसरी ईवीएम को इंस्टाल कर चालू करने में आधे घंटे का समय लगाइसके बाद मतदान शुरू हुआपहला वोट बेनियाबाग पियरी निवासी सुनिता पांडे ने दिया.