वाराणसी (ब्यूरो)शासन की मंशा के अनुसार बनारस नगर निगम की सीमा का विस्तार हुआ हैइस दौरान नए शहरी गांवों को शामिल किया गया हैइसके बावजूद चितईपुर के पास कंदवा और अवलेशपुर का हाल बहुत ही बुरा हैयहां की जनता हर तरीके से त्रस्त हैन ही यहां के लोगों को साफ पानी मिल पा रहा है और न ही उनकी किसी भी प्रकार की सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा हैयहां की जनता ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से क्षेत्र की समस्या के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों तक को कई बार शिकायत की, परंतु जिम्मेदारों द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

सड़कों पर बह रहा सीवर

अवलेशपुर की जनता सबसे ज्यादा सड़कों के बुरे हाल से परेशान हैजहां सड़क उबड़-खाबड़ है वहीं सीवर की व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर ही सीवर का पानी बह रहा हैइस कारण सड़क पर नदी के पानी के सामान पानी लगा रहता हैऐसे में इस दूषित पानी से तमाम तरीके की बीमारियों को पकडऩे का खतरा हैसाथ ही लोगों को भारी आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

नहीं हो रहा दवा का छिड़काव

पब्लिक ने बताया कि इतनी बारिश और गंदे पानी के बीच जीवन जीने में काफी परेशानी हो रही हैअधिकारियों द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही हैलोगों ने बाताया कि ऐसा कोई घर नहीं है, जिसमें एक दो-लोग बीमार न होंइसके बावजूद यहां पर ब्लीचिंग पाउडर और एंटी लार्वा पाउडर का अभी तक छिड़काव नहीं किया गया हैइस कारण क्षेत्रीय लोगों को परेशानी का सामना करते हुए उनके अंदर अब रोष की भावना आनी शुरू हो गई है.

नहीं है पोल लाइट

महिलाओं ने बताया कि उनके एरिया में एक भी पोल लाइट की व्यवस्था नहीं है, जिस कारण रात में सड़क पर निकलने में डर सताता हैक्षेत्र के मनबढ़ रास्ते में रहते हैैंऐसे में वे रात में घर से बाहर निकलने में कतराती हैंकई बार लोगों ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत कीइसके बावजूद भी कोई भी एक्शन नहीं लिया गया.

सड़क की हालत बहुत ही खराब हैघर के सामने सीवर का सारा पानी जमा हुआ हैहम लोगों ने सीवर लाइन की डिमांड की है, जोकि अभी भी अधूरी है.

सन्नी कुमार राय, नागरिक

सड़क की हालत इतनी खराब है कि क्या कहा जाएबहुत ही दुर्गंध आती हैअधिकारी ध्यान ही नहीं देते हैं.

शांति देवी, नागरिक

दुर्गंध के कारण मुंह के अंदर निवाला नहीं जाता हैकोई नेता काम नहीं करता हैसिर्फ वोट मांगने आ जाते हंै.

ईशा देवी, नागरिक

सड़क पर सीवर का इतना ज्यादा पानी है कि गंगा स्नान करने की जरूरत ही नहीं हैयहीं पर गंगा स्नान होकर आत्मा को तृप्त कर लें.

माया देवी, नागरिक

बीमारी का कहर यहां पर टूट पड़ा हैकिसी भी प्रकार की दवा की मदद नहीं मिल रही है और न ही किसी प्रकार की दवा का छिड़काव किया जा रहा है.

मैना देवी, नागरिक

हम लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत कीइसके बावजूद अधिकारी हीलाहवाली करने से बाज भी नहीं आ रहे हंैयहां के लोगों के साथ सौतेला पूर्ण व्यवहार किया जा रहा हैकिसी भी प्रकार की कोई भी सुविधा नही दी जा रही है.

सचिन प्रजापति, समाजवादी नेता

चितईपुर अवलेशपुर नवविस्तारित नगर निगम सीमा क्षेत्र में आया हैइन क्षेत्रों में सड़क निर्माण इत्यादि की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव स्वीकृत कराकर शासन को भेज दिया गया हैजहां तक सफाई फांिगंग या कीटनाशक छिड़काव की बात है, संज्ञान ले लिया गया हैतत्काल इन क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाकर कार्यवाही की जायेगी.

संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम